Delhi police: दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से 2 तस्कर गिरफ्तार, 5.6 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद

Delhi Police
X

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार।  

दिल्ली में पुलिस ने नशीले पदार्थ ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Delhi Crime: नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से कस्टम विभाग ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों आरोपी बैंकॉक की फ्लाइट से वापस दिल्ली आ रहे थे। जांच के दौरान कस्टम विभाग आरोपियों के कब्जे से करीब साढ़े पांच किलो नशीले पदार्थ बरामद किया। कस्टम विभाग का कहना है कि मार्केट में इनकी कीमत करीब 5.6 करोड़ है। इसके बाद कस्टम विभाग ने दोनों आरोपियों और उनके कब्जे से बरामद चीजों को पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस आरोपियों के पूछताछ कर रही है।

ट्रोली बैग के अंदर से नशीले पदार्थ बरामद

सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों शख्स 12 सितंबर को बैंकॉक की फ्लाईट से दिल्ली के इंदिरा हवाई अड्डे पर उतरे। बाहर निकलने के लिए गेट नंबर-3 पर पहुंचे। कस्टम विभाग अधिकारियों के आरोपियों पर शक हुआ। जिसके बाद दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने इनके कब्जे से 5 ग्रे रंग की पॉलिथीन पाउच बरामद किए।

पॉलिथीन की जांच करने पर अधिकारियों ने पाया कि इनमें हरे रंग का गांजा और मारिजुआना है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आरोपियों और उनके गिरोह के बारे में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story