Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से अहमदाबाद-इंदौर समेत इन 8 शहरों के लिए मिलेंगी फ्लाइट्स, 20 जुलाई से शुरू होगा सफर

Hindon Airport: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 20 जुलाई से अहमदाबाद और इंदौर के लिए उड़ान शुरू हो जाएंगी। गुरुवार को एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने इस बात की जानकारी दी है। इंडिगो की तरफ से जानकारी दी गई है कि 20 जुलाई से हिंडन एयरपोर्ट से 8 नए शहरों की उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है, जो आपको इस खबर में नीचे की ओर स्क्रॉल करने पर मिल जाएगा।
हिंडन एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए मिल रही फ्लाइट सुविधा
वर्तमान समय में हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी, पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर, जयपुर, मुंबई, बेंगलुरु, गोवा, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु, गोवा के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान उड़ान भर रहे हैं। इसके अलावा किशनगढ़, नांदेड़ और आदमपुर के लिए स्टार एयर के विमान उड़ान भर रहे हैं। वहीं फ्लाई बिग बठिंडा और लुधियाना के लिए सेवाएं दे रहा है। अब तक एयर इंडिया और इंडिगो के विमान इस एयरपोर्ट से सेवाएं नहीं दे रहे थे। हालांकि अब इंडिगो ने हिंडन एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है।
हिंडन से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स
अहमदाबाद से हिंडन एयरपोर्ट आने के लिए रोजाना फ्लाइट उपलब्ध होगी। हालांकि हिंडन एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सोमवार से शुक्रवार तक दिन में एक फ्लाइट और रविवार को दो फ्लाइट रवाना होगी। ध्यान रहे कि शनिवार को हिंडन एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाने के लिए विमान नहीं मिलेंगे।
फ्लाइट सुबह 8:55 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलेगी और सुबह 10.25 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी। वापसी में ये उड़ान शाम 5:35 बजे हिंडन से निकलेगी और शाम 7.05 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी।
हिंडन से इंदौर के लिए फ्लाइट्स
इसी तरह इंदौर के लिए रोजाना फ्लाइट्स मिलेंगी। हालांकि इंदौर से हिंडन आने के लिए शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों के लिए फ्लाइट्स मिलेंगी। दोपहर 2:10 बजे विमान हिंडन से उड़ान भरेगा और दोपहर 3.30 बजे इंदौर पहुंच जाएगा। वापसी में शाम 4:00 बजे विमान इंदौर से उड़ान भरेगा और 5.20 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंच जाएगा।
इन शहरों के लिए भी सेवा शुरू कर रहा इंडिगो
इंडिगो इंदौर और अहमदाबाद के साथ ही कई और शहरों के लिए भी फ्लाइट्स शुरू कर रही है। इंडिगो हेड ऑफ ग्लोबल सेल्स विनय मल्होत्रा ने हिंडन एयरपोर्ट से आठ शहरों की फ्लाइट्स का शेड्यूल जारी किया है। इनमें अहमदाबाद, इंदौर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, वाराणसी, पटना, कोलकाता शामिल हैं। इन सभी उड़ानों के लिए 76 सीटर प्लेन चलाए जाएंगे।
