Indigo Flights Cricis: इंडिगो की 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द, दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी की जारी

Indigo Flights Crisis
X

इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल।

इंडिगो पर चल रहा संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को भी 200 से ज्यादा इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं।

Indigo Flights Cricis: इंडिगो फ्लाइट्स का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसके कारण हजारों यात्रियों को परेशानी हो रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी रोजाना यात्रियों के लिए अहम एडवाइजरी जारी कर रही है। अथॉरिटी की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि दिल्ली से अब अधिकतर फ्लाइट्स सही समय पर उड़ान भर रही हैं। हालांकि बड़ी बात ये है कि आज सोमवार को भी इंडिगो की 200 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

दिल्ली एयरपोर्ट से एडवाइजरी जारी

दिल्ली एयरपोर्ट ने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में कहा गया है, 'दिल्ली एयरपोर्ट का ऑपरेशन बहुत ही सही तरीके से चल रहा है। हालांकि कुछ फ्लाइट्स कैंसिल या रीशेड्यूल हो सकती हैं। हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों की सुविधा के लिए काफी मेहनत के साथ काम कर रही है। हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी फ्लाइट को लेकर एयरलाइन्स से अपडेट लेते रहें।'

दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कैंसिल

जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 234 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। वहीं मुंबई एयरपोर्ट से 9 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। इनमें चंडीगढ़, नागपुर, बैंगलुरु, हैदराबाद, गोवा और दरभंगा की उड़ानें शामिल हैं। वहीं दिल्ली से बनारस, इंदौर, विजयवाड़ा, अहमदाबाद समेत कई जगहों की फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं।

सोमवार शाम तक कारण बताओ नोटिस का देना होगा जवाब

रविवार को डीजीसीए ने इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इस्द्रो पोर्क्वेरास को 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया गया है। इस नोटिस का जवाब देने के लिए समय बढ़ा दिया गया है। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि दोनों को अपने जवाब दाखिल करने के लिए 24 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है। इस नोटिस का जवाब सोमवार शाम छह बजे तक देना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story