Indigo Flight Cancel: फ्लाइट कैंसिल होने से ट्रेनों में भीड़, टिकट की मारामारी शुरू

Indigo Flight Cancelled crowd in Trains
X

भारतीय फ्लाइट कैंसिल के कारण ट्रेनों में भीड़।

इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने का असर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रहा है। लोग लंबे सफर के लिए तत्काल बुकिंग समेत कई अन्य तरीके अपना रहे हैं।

Indigo Flight Cancel: बीते 4 दिनों से लगातार इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइटेस कैंसिल हो रही हैं। जो फ्लाइट काम कर रही हैं, वे अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। अब इसका असर रेलवे पर दिखने लगा है। दिल्ली से बाहर जाने वाले लोगों के पास जब फ्लाइट का ऑप्शन नहीं रहा, तो वे अब रेलवे का रुख करने लगे हैं। बड़ी संख्या में लोग ट्रेन की ओर शिफ्ट हो गए हैं। इसका नतीजा ये है कि दिल्ली से निकलने वाली ज्यादातर ट्रेनों में टिकट की डिमांड अचानक कई गुना बढ़ गई है। तत्काल ट्रेनों की टिकट से लेकर लंबी दूरी तक की ट्रेनों तक हर जगह बंपर भीड़ लगी हुई है।

रेलवे से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से दूसरे राज्यों में जाने वाली कई ट्रेनों में टिकट की मांग में असामान्य तरीके से उछाल देखने को मिला है। लोग लंबे सफर के लिए बड़ी तादाद में टिकट बुक कर रहे हैं। इसके कारण लगभग हर प्रमुख रूट की ट्रेनों में अचानक भीड़ बढ़ गई है।

दिल्ली से कलकत्ता, जयपुर, अहमदाबाद, प्रयागराज, बनारस, लखनऊ, मुंबई, जम्मू, श्रीनगर, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई समेत समाम रूट पर बंपर भीड़ देखने को मिल रही है। इन सभी रूट्स पर राजधानी, वंदे भारत, सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। ट्रेनें फुल होने के बाद अब तत्‍काल टिकट खरीद रहे हैं। इसके कारण तत्काल कोटे में टिकट की मांग अचानक कई गुना बढ़ गई। ज्यादातर रूट्स पर कुछ ही मिनटों में तत्काल टिकट खत्म हो जा रही हैं।

इंडिगो की उड़ानों का असर सेमी हाई स्पीड ट्रेनें जैसे वंदे भारत, राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ ही ओवरनाइट जर्नी वाली ट्रेनों पर असर दिख रहा है। भीड़ सिर्फ ट्रेनों के अंदर नहीं बल्कि रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिल रही है। चार दिन से इंडिगो की उड़ानों में चल रही दिक्कतों के कारण लोग फ्लाइट से ट्रेन कीा तरफ शिफ्ट हो गए हैं। इसके कारण प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्रों पर भी भीड़ अचानक बढ़ गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story