Indigo Flights Cancel: इंडिगो संकट के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी जारी, आज के क्या हालात?

Delhi Airport Advisory for Indigo Passengers
X

दिल्ली एयरपोर्ट ने इंडिगो के यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।

रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें लोगों से अपील की गई है कि घर से निकलने से पहले फ्लाइट अपडेट जरूर चेक कर लें।

Indigo Flights Cancel: बीते 6 दिनों से इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं। आज भी लगभग 100 उड़ानें रद्द की गई हैं। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालातों को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस एडवाइजरी में यात्रियों से अपील की गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक कर लें।

दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि इंडिगो की उड़ानों में अभी भी देरी हो सकती है। एडवाइजरी में कहा गया है, 'यात्रियों को सलाह दी जाती है कि असुविधा से बचने के लिए एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले वे अपनी एयरलाइन (इंडिगो) से लेटेस्ट फ्लाइट स्टेटस चेक जरूर कर लें।'

एडवाइजरी में कहा गया कि एयरपोर्ट मैनेजमेंट और उनकी टीमें सबके साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि देरी को कम किया जा सके और यात्रा सही तरीके से पूरी हो सके। बताया गया कि यात्रियों की सहायता के लिए मेडिकल हेल्प भी दी गई है। एयरपोर्ट पर सूचना डेस्क मौजूद है। ग्राउंड स्टाफ मदद के लिए तैयार है। एयरपोर्ट ने भी ये बताया कि यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनकी सुविधा के लिए एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए मेट्रो, बसें और टैक्सी जैसे कई सार्वजनिक वाहनों के ऑप्शन मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार, बीते 6 दिनों से इंडिगो की फ्लाइट्स डिले और कैंसिल के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट से सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। इसके कारण लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। रविवार को इंडिगो की 2300 दैनिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से 1,650 उड़ानें संचालित हैं। हालांकि 650 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। इस तरह अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। कहा जा रहा है कि 10 दिसंबर तक स्थिति सामान्य हो सकती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story