Indigo Flights: दिल्ली एयरपोर्ट से शाम 4 बजे तक सभी फ्लाइट्स कैंसिल, यात्री परेशान

Indigo Flights Cancelled fromn Delhi Airport
X

दिल्ली एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी फ्लाइट्स कैंसिल।

इंडिगो एयरलाइन्स की दिल्ली एयरपोर्ट से सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। दिल््ली ही नहीं देश भर में फ्लाइट्स कैंसिल और डिले होने के कारण यात्री परेशान हैं।

Indigo Flights: एयर विमान कंपनी इंडिगो का ग्रहण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली दिल्ली की सभी फ्लाइट्स को शाम 4 बजे तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। इससे पहले जानकारी दी गई थी कि शुक्रवार सुबह से दिल्ली की करीब 220 इंडिगो की उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं देशभर में इंडिगो की लगभग 400 उड़ानों में देरी भी हुई है।

बता दें कि दिल्ली ही नहीं देश भर में इंडिगो की उड़ानें लगातार प्रभावित चल रही हैं। गुरुवार को एयरलाइन ने 550 से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी थीं। वहीं सैकड़ों फ्लाइट्स की आवाजाही में देरी भी देखने को मिली। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट के साथ ही कई अन्य एयरपोर्ट से भी फ्लैइट्स रद्द की गई हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर 90 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं। इसके अलावा बहुत सी उड़ानों में देरी भी हुई है।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो को केबिन क्रू की कमी, केबिन क्रू की समस्याओं और अन्य कारणों से परिचालन संबंधी व्यवधानों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय की तरफ से बीते कई दिनों से इंडिगो की उड़ान बाधाओं से संबंधित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। वहीं इंडिगो ने डीजीसीए को बताया कि इंडिगो का उड़ान संचालन 10 फरवरी, 2026 तक पूरी तरह से स्थिर हो सकती है।

फ्लाइट्स में देरी और फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों में आक्रोश है वे अपनी रद्द की गई यात्रा के लिए रिफंड मांग रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें बेहद जरूरी कामों से अपने गंतव्य तक पहुंचना जरूरी है, वे कैसे पहुंचें? सोशल मीडिया पर लोग इंडिगो की जमकर आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि न ही खाने और रहने का कोई इंतजाम किया गया है। बुजुर्ग लोग भी इंतजार करने को मजबूर हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story