Special Trains: इंडिगो संकट के बीच रेलवे ने 8 दिसंबर के लिए चलाई स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Delhi News Hindi
X

भारतीय रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन। 

Indian Railways Special Trains: भारतीय रेलवे ने आज यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी है। रेलवे ने इन ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

Indian Railways Special Trains: पिछले कई दिनों से इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने और देरी से चलने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो फ्लाइट्स देरी से चलने के कारण कई यात्री एयरपोर्ट पर घंटो फंसे रहें, वहीं कई यात्रियों को अचानक से अपनी ट्रैवल योजना को बदलना पड़ा है।

ऐसे में भारतीय रेलवे ने यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए राहत भरा फैसला लिया है। रेलवे ने घोषणा करते हुए कहा है कि आज 8 दिसंबर सोमवार को कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं, ताकि जिन लोगों की फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं, उन्हें इसकी सुविधा मिल सके, और यात्री आरामदायक सफर का आनंद ले सके। रेलवे ने आज चलने वाली सूची भी जारी कर दी है।

सुविधा भी, भरोसा भी- भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि, 'सुविधा भी, भरोसा भी! हर यात्री की सुगम यात्रा के लिए समर्पित भारतीय रेल।' रेलवे ने यात्रियों को विश्वास दिलाया है कि वह हर परेशानी में उनके साथ है। रेलवे का कहना है कि सर्दियों के मौसम में अक्सर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है,वहीं इंडिगो फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से यात्रियों की भारी मात्रा में ट्रेन पर भीड़ देखने को मिलेगी। ऐसे में रेलवे 8 दिसम्बर को स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ताकि यात्रियों को ट्रैवल ऑप्शन भी मिल सके। रेलवे ने लंबी दूरी के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाईं हैं, ताकि लोग आसानी से शहरों तक पहुंच सके।


यात्रियों को क्या फायदा होगा ?

  • इंडिगो फ्लाइंट संकट के बीच तुरंत यात्रा का ऑप्शन मिलेगा।
  • यात्रियों को कम किराया देना पड़ेगा।
  • लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक और सुगम रहेगी।
  • त्योहार या किसी जरूरी काम पर जाने वाले समय पर पहुंच सकेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story