Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने बढ़ाया टिकट का किराया, 26 दिसंबर से नई रेट होंगी लागू

Delhi News Hindi
X

भारतीय रेलवे ने बढ़ाया किराया। 

Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने टिकट का किराया बढ़ा दिया है। रेलवे के मुताबिक नई दरें 26 दिसंबर से लागू हो जाएंगी।

Railway Fare Hike: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। दरअसल रेलवे ने किराए में बदलाव करने का फैसला लिया है, जिसकी वजह से जनरल, मेल/एक्सप्रेस और SC श्रेणियों के टिकट महंगे होने के आसार हैं। ऐसे में यात्रियों की जेब पर इसका असर पड़ेगा।

रेलवे की तरफ से कहा गया है कि किराया में बढ़ी हुई दरों को 26 दिसंबर 2025 से लागू कर दिया जाएगा। हालांकि रेलवे के तरफ से कहा गया है कि लोकल ट्रेनों के अलावा मासिक सीजन टिकट (MST) के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किस कैटगरी में कितना किराया बढ़ा ?

  • रेलवे का कहना है कि 215 किलोमीटर से ज्यादा सफर तय करने पर साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी होगी।
  • मेल/एक्सप्रेस में नॉन-एसी श्रेणी में 2 पैसा प्रति किमी किराया बढ़ाया जाएगा।
  • AC क्लास में 2 पैसा प्रति किमी की बढ़ोतरी की गई है।
  • 500 किमी की नॉन-एसी यात्रा पर केवल 10 रुपए ज्यादा देने होंगे।

रेलवे ने क्यों बढ़ाया किराया ?

रेलवे का कहना है कि पिछले 10 सालों में नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा सुरक्षा और बेहतर संचालन के लिए भी रेलकर्मियों की संख्‍या को बढ़ा दिया गया है, जिनका वेतन और भत्ते का खर्च भी बढ़ा है। रेलवे का यह भी कहना है कि मैनपावर पर खर्च बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

इसके साथ-साथ रेलकर्मियों के पेंशन पर सालाना खर्च 60,000 करोड़ रुपए है। वहीं 2024-25 में रेलवे का कुल ऑपरेशन खर्च 2.63 लाख करोड़ रुपए रहा है। इन सभी स्थितियों को देखते हुए रेलवे ने खर्च को संतुलित करने के लिए माल ढुलाई बढ़ाने के साथ-साथ सीमित यात्री किराए में सीमित बढ़ोतरी की है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story