Delhi Police: इंडियन नेवी हाफ मैराथन कल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

delhi Traffic Police
X

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 1 फरवरी के लिए जारी की एडवाइजरी। 

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 1 जनवरी की सुबह 5 बजे इंडियन नेवी हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौरान राजधानी की कई सड़कें बंद रहेंगी और कई जगह डायवर्जन लागू किए जाएंगे।

दिल्ली में रविवार को इंडियन नेवी हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस मैराथन को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक, इस हाफ मैराथन के चलते राजधानी की कई सड़कें बंद रहेंगी, वहीं कई जगह डायवर्जन लागू किए जाएंगे। तो चलिये बताते हैं कि रविवार के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में क्या निर्देश दिए हैं।

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 1 जनवरी की सुबह 5 बजे इंडियन नेवी हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, मैराथन के शुरू होने से 15 मिनट पहले यानी 4:45 बजे तय रास्तों पर ट्रैफिक रेगुलेट किया जाएगा। इमरजेंसी सेवाओं में शामिल वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई गई है। हालांकि भीड़ की डेंसिटी के हिसाब से क्रॉस ट्रैफिक की इजाजत दी जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि फोर्थ एवेन्यू-भीष्म पितामह जंक्शन, कोटला रेड लाइट, सेवा नगर रेड लाइट, मेहर चंद मार्केट रेड लाइट, अरबिंदो मार्ग-लोधी रोड जंक्शन, राजेश पायलट मार्ग-अमृता शेरगिल मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग जंक्शन, लाला लाजपत राय मार्ग, नीला गुम्बद, मथुरा रोड-भैंरो रोड जंक्शन, पंडारा रोड जंक्शन, जनपथ-मौलाना आजाद रोड समेत कई सड़कें होंगी, जहां वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

पुलिस ने आगे बताया कि नॉर्थ साउथ्ज्ञ और ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के लिए विकल्प रास्ते बताए गए हैं। रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, धौला कुआं, एम्स चौक, आईटीओ, कनॉट प्लेस और नारायणा मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि अगर रविवार को मैराथन के समय घर से बाहर निकलना है तो एक बार ट्रैफिक एडवाइजरी अवश्य पढ़ लें ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये है इंडियन नेवी हाफ मैराथन का शेड्यूल
21.1 किलोमीटर की हाफ मैराथन सुबह 5:30 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर एक से शुरू होगी। यह मैराथन लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट सी हेक्सागन, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ रोड और सेंट्रल दिल्ली के दूसरे हिस्सों से होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी।

10 किलोमीटर की मैराथन सुबह 6.30 बजे रवाना की जाएगी, वहीं 5 किलोमीटर की दौड़ को 7:30 बजे रवाना किया जाएगा। यह भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, मथुरा रोड को कवर करते हुए वापस स्टेडियम पहुंचेगी। आयोजकों का दावा है कि इस मैराथन में 15000 से ज्यादा धावकों के शामिल होने की उम्मीद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story