Indian Army Viral Video: 'दिल ना दिया...,' क्रिश के गाने पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल करती दिखी भारतीय सेना! वीडियो वायरल
भारतीय सेना परेड रिहर्सल के दौरान वायरल हुआ वीडियो।
Indian Army Parade Rehearsal: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना परेड की रिहर्सल में जुटी हुई है, इस बीच भारतीय सेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में परेड की रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना 'क्रिश ' फिल्म के वायरल गाने 'दिल ना दिया' गाना गाते हुए दिखाए दे रहे हैं, यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले धूम पिंटू नाम के शख्स ने यह गाना गाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि झारखंड के रहने वाले पिंटू ने पहले यह गाना मस्ती-मस्ती में अपने दोस्तों को सुनाया था, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था, जिसे काफी लोगों ने पसंद किया था। पिंटू ने वीडियो में गाने की लिरिक्स के बीच में ले बेटा' भी कहता है। सेना के जवान भी गाने के साथ 'ले बेटा' गुनगुनाते दिख रहे हैं। सेना के जवान भी वीडियो में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल से पहले वार्म-अप के दौरान सेना के जवान 'दिल ना दिया' गाने पर थिरकते और गाते नजर आए।
कैसे एक लड़का जो सड़क किनारे कूड़ा उठा कर अपना जीवन चला रहा था।
— RAGHUWANSHI 🚩 (@Ranjeetraghu_) January 21, 2026
लोग उसका मज़ाक़ बनाते थे,मज़ाक़ मज़ाक़ में उससे गाने के लिए बोलते थे।
लेकिन आज “धूम” पूरी दुनिया के अंदर फेमस हो चुका है।
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल से पहले भारतीय सेना के जवान ने भी “ले बेटा” गाने पर ही… pic.twitter.com/aWrYjSQe5j
लोगों ने की तारीफ
भारतीय सेना के इस वीडियो को जब एक्स पर शेयर किया तो लोगों ने इसकी तारीफ की है। एक पोस्ट में इसे 'गूजबंप्स मोमेंट' कहा गया, जबकि दूसरे में जवानों की अनुशासन और उत्साह की तारीफ की गई है। गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों के बीच इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। कर्तव्य पथ पर पर हो रही यह रिहर्सल 26 जनवरी के दिन मुख्य परेड का हिस्सा बनेगी। परेड में सेना की ताकत और अनुशासन का प्रदर्शन दिखाया जाएगा, परेड में तीन सेनाओं के साथ अर्द्धसैनिक बल और कई राज्यों की झांकियों को भी शामिल किया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
