Old delhi omaxe mall: दिल्ली के इस मॉल में है भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट, एक नहीं अनगिनत है खाने के स्टॉल्स

omaxe mall in old delhi
X

 omaxe mall in old delhi

Omaxe Mall: पुरानी दिल्ली में एक ऐसा मॅाल है जहां पर आपको अनगिनत खाने के स्टॉल मिल जाएगे। इसे भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। आईए जानते है इस मॅाल के बारे में...

Omaxe Mall: दिल्ली की बात हो और चांदनी चौक का नाम ना आए, ऐसा तो हो नहीं सकता। परांठे वाली गली से लेकर कुरेमल की कुल्फी और टुंडे कबाब तक, हर कोना यहां का स्वाद से भरा हुआ है। लेकिन अभी तक आपने इन सभी का अनुभव बाहरी भीड़ में लिया होगा, पर अब आप इन सभी फेमस नाश्ते का मजा मॉल के अंदर भी ले सकते हैं। हम बात कर रहे हैं पुरानी दिल्ली के ओमेक्स मॉल की, जहां है भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट।

यहां पर खाने के इतने ऑप्शन्स हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाएंगे और आधों का नाम तक याद नहीं रहेगा। स्वाद की बात करें, तो यहां का स्वाद आपकी जुबान पर जिंदगीभर के लिए टिकने वाला है। यहां ऐसे-ऐसे मशहूर स्टॉल हैं, जहां आपका पेट तो भर जाएगा, लेकिन मन नहीं भरेगा।

नेशनल का जायका: टुंडे कबाबी

मुगलई खानदान की दुनिया में टुंडे कबाब एक ऐसा नाम है, जो पहचान का मोहताज नहीं। सबसे ज्यादा मशहूर हैं इसके गलौटी कबाब, जो काफी स्वादिष्ट होते हैं। ये नेशनल की नवाबी रेसिपी से लेकर क्लासिक और पारंपरिक तरीकों से तैयार की गई हर डिश का स्वाद और मिश्रण का बेहतरीन संगम है।

पुरानी दिल्ली की शान: कुरेमल कुल्फी

एक सदी से भी बड़ी पुरानी विरासत का संरक्षित नाम, कुरे मोहनमल लाल कुल्फी वाला। अब ये आपको ओमैक्स स्क्वायर में भी देखने को मिलेगा। यहां की कुल्फी का न केवल स्वाद ही बेहतरीन है, बल्कि इसका मजबूत, भव्य प्रेजेंटेशन भी इसी खासियत है। फलों से भरी कुल्फी, मलाई कुल्फी या फिर आम की कुल्फी, हर स्वाद आपको यहां मिल जाएगा।

गया प्रसाद परांठे वाले

​पुरानी दिल्ली की परांठे वाली गली की यादें ताजा करती हैं 'गया प्रसाद परांठे वाले', जो अब ओमैक्स चौक पर भी उपलब्ध है। देसी घी में अलग-अलग स्टफिंग से बने पराठे यहां की खासियत है। यहां आपको आलू, पनीर, गोभी से लेकर केले और खजूर तक, हर पराठा मिल जाएगा, जो अपने स्वाद में अनोखा और लाजवाब है। हर निवाला पुरानी दिल्ली में होने की याद दिलाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story