Delhi India Gate Traffic Jam: दिल्ली का इंडिया गेट होगा जाम मुक्त, ट्रैफिक पुलिस ने दिए ये सुझाव, जानिए पूरा प्लान

Delhi People Experince
X

दिल्ली के लोगों का अनुभव।

Delhi India Gate Traffic Jam: दिल्ली के इंडिया गेट के पास जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत पुलिस ने जाम खत्म करने के लिए 5 सुझाव दिए हैं।

Delhi India Gate Traffic Jam: राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर रोजाना हजारों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। वहां पर काफी ज्यादा भीड़ होती है, जिससे रोड पर काफी ज्यादा जाम भी लगता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इंडिया C-हेक्सागन पर लगने वाले जाम से निपटने के लिए स्टडी करने के बाद पूरा प्लान तैयार किया है। पुलिस ने जाम लगने की वजह का पता लगाने के साथ ही समाधान का रास्ता भी खोज लिया है।

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक DCP राजीव कुमार ने 28 मई को शहरी विकास मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी को एक लेटर लिखा। जिसमें उन्होंने इंडिया गेट के C-हेक्सागन पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए कुछ सुझाव दिए। साथ ही उन सुझावों के जरिए जाम से निपटने के लिए मदद की मांग की है।

हजारों की संख्या में आते हैं टूरिस्ट

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इंडिया गेट के पास लगने वाले की वजह जानने के लिए एक सर्वे किया गया। इसमें पता चला कि जाम की सबसे बड़ी वजह अवैध पार्किंग है। बता दें कि इंडिया गेट के सी-हेक्सागन के पास ध्यानचंद स्टेडियम, नेशनल वॉर मेमोरियल, हैदराबाद हाउस, पटियाला हाउस कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट स्थित है। इसके चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है।

इसके अलावा हजारों टूरिस्ट रोजाना इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर घूमने के लिए आते हैं। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सी-हेक्सागन से हर दिन 3 लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इन वजहों से लगता है जाम

  • सी-हेक्सागन के पास ऑटो-टैक्सी स्टैंड नहीं होने से समस्या होती है।
  • वहां पर पार्किंग का पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।
  • इसके अलावा तीन पार्किंग में कर्मचारियों की कमी पाई गई है, जिसके चलते सही तरह से मैनेजमेंट नहीं होता है। इसके चलते जाम की बनी रहती है।

ट्रैफिक पुलिस ने दिए ये 5 सुझाव

  • पटियाला हाउस कोर्ट के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाए। इससे अवैध पार्किंग की समस्या खत्म होगी।
  • शाहजहां रोड, तिलक मार्ग और केजी मार्ग पर ऑटो-टैक्सी स्टैंड का बनाने का भी सुझाव दिया गया है।
  • इसके अलावा सड़क पार करने के लिए सब-वे बनाने की जरूरत है।
  • शाहजहां रोड और केजी मार्ग पर प्रीपेड टैक्सी बूथ बनाया जाना चाहिए।
  • साथ ही पार्किंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए NDMC कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए और साइन बोर्ड लगाए जाने चाहिए।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story