Fire in Hotel: द्वारका के लग्जरी होटल में लगी भीषण आग, कई गेस्ट फंसे

द्वारका के रेडिसन ब्लू होटल में भीषण आग।
X

Radisson Blu Hotel Fire In Dwarka

दिल्ली के द्वारका स्थित रेडिसन ब्लू होटल में शनिवार देर रात आग लग गई। आग से होटल में अफरातफरी मच गई। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Radisson Blu Hotel Fire: दिल्ली द्वारका में शनिवार की रात को रेडिसन ब्लू होटल में आग लगने की सूचना मिली। आग लगने के दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया। साथ ही, फंसे लोगों को भी बाहर निकालने में मदद की। बताया जा रहा है कि आग से बड़ी जान माल की बड़ी हानि नहीं हुई है।

देर रात मिली थी आग लगने की सूचना

दमकल विभाग के मुताबिक, इस घटना की सूचना उन्हें देर रात 12 बजकर 17 मिनट पर दी गई थी। सूचना पाते ही तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया गया। होटल के सॉना रूम में आग लगी थी, जो कि होटल की दूसरी मंजिल पर स्थित है। दमकल कर्मियों ने होटल मैनेजर समेत वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकाला। इसके बाद आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

मेहमानों में मचा था हड़कंप

दमकल विभाग के मुताबिक, आग के बाद से होटल में रुके मेहमानों में हड़कंप था। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के साथ ही मची अफरातफरी पर भी नियंत्रण पाया। एक अधिकारी ने बताया कि सॉगा रूम में आग लगी थी, लेकिन अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी, लेकिन जांच के बाद ही अधिकारिक तौर से पुष्टि हो पाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story