Delhi Crime: काम वाले घर से ही चोरी कर रही थी मेड, पकड़ी गई, तो तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग

Delhi crime news
X

चाची की हत्या कर 13 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार। 

Delhi Crime: दिल्ली के वर्धन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से एक मेड ने छलांग लगी दी। लड़की जीटीबी अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती है। कहा जा रहा है कि वो चोरी करते हुए पकड़ी गई और घबराहट के कारण उसने बिल्डिंग से छलांग लगाई।

Delhi Crime: दिल्ली की एक अपार्टमेंट में एक घरेलू सहायिका ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इसके बाद उसे पहले एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे जीटीबी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। बता दें कि 18 साल की एक लड़की वर्धन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में काम करती थी। लड़की ने इसी घर की बालकनी से कूदकर जान देने की कोशिश की।

पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई, तो पुलिस उस फ्लैट में पहुंची, जहां वो लड़की काम किया करती थी। पुलिस ने फ्लैट में रहने वाले लोगों से पूछताछ की, तो उन्होंने लड़की पर आरोप लगाया कि उसने 3 हजार रुपए चुराने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि वो रुपए चुरा रही थी और इसी दौरान फ्लैट मालिक की पत्नी ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद मेड ने तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से छलांग लगा दी। लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है और वो आईआसीयू में भर्ती है।

पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 17 सितंबर को शाम लगभग 5.15 बजे लाल बहादुर शास्त्री (LBS) अस्पताल से एक एमएलसी कॉल आई, जिसमें छत से गिरने के बाद एक लड़की के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में बताया गया। पीड़िता की पहचान 18 वर्षीय आशा, पिता स्वर्गीय राकेश के रूप में हुई। बताया गया कि वो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जिगमन गांव की रहने वाली है।

घटना के बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पता चला कि वो वर्धन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर रहने वाले 49 वर्षीय अशोक करनानी के फ्लैट में काम करती है। करनानी परिवार से इस बारे में पूछताछ की गई, तो पता चला कि आशा पिछले एक साल से इस घर में काम कर रही थी। अशोक करनानी की पत्नी श्वेता ने बताया कि उन्होंने आशा को 3000 रुपए चुराते हुए पकड़ा था। इसके कारण वो घबराते हुए किचन की तरफ भाग गई और किचन की छोटी सी खिड़की से बाहर की तरफ कूद गई। वहीं आशा अभी बयान देने के हालत में नहीं है। हालत में सुधार के बाज उसका बयान लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story