Delhi Murder Case: दिल्ली के फ्लैट में अपने ही नवजात की कर दी हत्या, घरेलू सहायिका गिरफ्तार

New Born Baby Murder in patel Nagar
X

पटेल नगर में नवजात शिशु की हत्या

Delhi Murder Case: दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक घरेलू सहायिका ने अपने मालिक के घर में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi Murder Case: दिल्ली के पटेल नगर इलाके में एक 26 वर्षीय घरेलू सहायिका ने अपने मालिक के घर में एक बच्चे को जन्म दिया। इसके तुरंत बाद उसने उस बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला रोशनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महिला उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली है।

वो 2023 से पटेल नगर में घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। 26 जुलाई को उसके मालिक पार्टी के लिए घर से बाहर गए थे। इसी दौरान रोशनी ने बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया। सामाजिक बदनामी के डर से उसने बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सफेद रंग की प्लास्टिक में डालकर इमारत के कूड़े वाली जगह पर फेंक दिया।

कचरे में मिला नवजात का शव

इसके बाद 28 जुलाई को एक सफाईकर्मी को कचरा बीनते समय थैली में नवजात बच्चे का शव मिला। उसने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटना सामने आया।

प्रेमी ने नकारा, तो नवजात को मार दिया

इसके बाद जांच की गई, तो पुलिस रोशनी तक पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि रोशनी की शादी साल 2019 में हो गई थी और 2021 में उसका तलाक हो गया था। नवंबर 2024 में वो एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव गई थी। इस दौरान उसने अपने पुरुष मित्र के साथ संबंध बनाए और गर्भवती हो गई। इस बारे में उसने अपने पुरुष मित्र को जानकारी दी, तो उसने बच्चे को स्वीकार करने और किसी तरह की मदद करने से इनकार कर दिया।

गर्भावस्था छिपाने के लिए उसने अपने मालिक को बताया कि उसके पेट में सूजन है। घटना वाले दिन वो घर में अकेली थी। ऐसे में उसने मौके का फायदा उठाकर बच्चे को जन्म दिया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है। अगर जरूरत पड़ेगी, तो महिला के पुरुष मित्र को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story