House Collapsed in Delhi: दिल्ली में फिर से गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबकर 3 बच्चे घायल

पटपड़गंज के मंडावली में जर्जर मकान ढहने से तीन बच्चे घायल
दिल्ली में एक बार फिर से जर्जर मकान के ढहने की घटना सामने आई है। हादसा पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज के मंडावली इलाके में हुआ है। मकान के ढहने से तीन बच्चे मलबे के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को मलबे से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मकान बेहद जर्जर था। शुक्रवार को ये बच्चे गली से गुजर रहे थे, तभी यह मकान ढह गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने तुरंत उन्हें मलबे से निकालने का कार्य शुरू कर दिया।
साथ ही, दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग भी हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है। एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उधर, दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मकान बेहद पुराना था। इसकी जर्जर हालत के चलते कोई भी इस मकान में नहीं रह रहा था। हालांकि मलबे को हटाने का कार्य जारी है ताकि कोई व्यक्ति फंसा हो तो उसे बचाया जा सके। मामले की जांच जारी है।
जर्जर इमारतों के ढहने का सिलसिला जारी
बता दें कि 15 अगस्त को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह शरीफ पट्टे शाह की छत ढह गई थी। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोगों को गंभीर चोटें लगी थीं।
वहीं 9 अगस्त को पुरानी दिल्ली के फराशखाना इलाके में दो मंजिला इमारत ढह गई थी। हालांकि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई थी क्योंकि जर्जर इमारत और कोर्ट विवाद के चलते कोई भी इस इमारत में नहीं रह रहा था।
12 जुलाई को वेलकम इलाके में चार मंजिला इमारत ढह गई थी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 8 लोग घायल हुए थे। इसी प्रकार अलग-अलग जगहों से इमारतों के ढहने की खबरें सामने आती रहीं हैं।
