Namo Bharat Train: नमो भारत ट्रेन में करें सेलीब्रेशन, जन्मदिन से प्री-वेडिंग शूट तक इतना आएगा खर्च

Namo Bharat Train Celebration
X

नमो भारत ट्रेन में कर सकेंगे सेलिब्रेशन।

Namo Bharat Train: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में कुछ सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो अब एक नया ऑप्शन जुड़ गया है। आप नमो भारत ट्रेन में भी सेलिब्रेशन कर सकते हैं।

Namo Bharat Train: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में अपने स्पेशल पलों को और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो अब इसके लिए एक नया ऑप्शन आपकी बकेट लिस्ट में शामिल हो गया है। अब नमो भारत ट्रेन सिर्फ सफर का जरिया नहीं बल्कि जिंदगी के खास पलों को यादगार बनाने का नया माध्यम भी साबित होने जा रहा है। रीजनल रेल सेवा संचालित करने वाली एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने एक अनोखी पहल शुरू की है।

इसके तहत लोग अपने स्पेशल ओकेजन जैसे- जन्मदिन, शादी की सालगिरह, प्री वेडिंग शूट, निजी समारोह और खुशी के पल नमो भारत ट्रेन में सेलिब्रेट कर सकेंगे। इस पहल के तहत लोग, इवेंट ऑर्गेनाइजर या फोटो/वीडियो प्रोडक्शन टीम नमो भारत कोच की एडवांस बुकिंग कर सकती है। आयोजन ट्रेन के स्टेशन पर खड़े कोच में या फिर ट्रैक पर चलती ट्रेन में दोनों तरीकों से सेलिब्रेशन किया जा सकता है। इसके लिए 5000 रुपए प्रति घंटे का शुल्क निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा बुकिंग वाले समय के पहले और बाद में 30-30 मिनट का अतिरिक्त स्लॉट भी दिया जाएगा। इसके तहत सजावट करने और हटाने में मदद मिल सकेगी। समारोह सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच आयोजित किए जा सकेंगे। ये सेलिब्रेशन इस तरह से सुनिश्चित किए जाएंगे कि सामान्य ट्रेन संचालन और यात्रियों को इन सेलिब्रेशन से कोई आपत्ति या असुविधा न हो।

NCRTC का कहना है कि नमो भारत के आकर्षक इंटीरियर, आधुनिक डिजाइन और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की हाई स्पीड इसे समारोहों के लिए खास और यादगार लोकेशन बनाते हैं। इसमें आनंद विहार, गाजियाबाद, मेरठ साउथ जैसे स्टेशनों पर इसकी पहुंच लोगों को अपने समारोह के लिए एक अनोखा और प्रीमियम वातावरण मिलेगा। इसके अलावा दुहाई डिपो में मॉक-अप कोच में भी शूट और आयोजन किए जा सकेंगे। ये समारोह एनसीआरटीसी स्टाफ और सिक्योरिटी की निगरानी में किए जाएंगे। ये फैसला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

आयोजनकर्ता अपनी पसंद से सजावट कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए ट्रेन अथॉरिटी के निर्धारित मानकों मानना अनिवार्य होगा। NCRTC ने पहले भी नमो भारत के स्टेशनों और ट्रेनों को फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और टीवी विज्ञापनों की शूटिंग के लिए किराए पर उपलब्ध कराने संबंधी नीति लागू की है। NCRTC का मानना है कि नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले हजारों लोगों की अपनी कहानी होती है। कभी उनकी मुलाकात या अपने सपने नमो भारत ट्रेन में होते हैं। ऐसे में इस नई पहल के साथ लोग अपनी खुशियां नमो भारत ट्रेन के साथ जोड़ सकेंगे और इसका हिस्सा बन सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story