Delhi Mumbai Expressway Accident: मदद नहीं मिली, छोड़ा नहीं हाथ... सड़क हादसे में दंपति की दर्दनाक मौत

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भंयकर सड़क हादसा
Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की रात को बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक अज्ञात वाहन ने पीछे से कार को जोरदार टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 8 घंटे तक पुलिस या एंबुलेंस को इस हादसे की सूचना किसी ने नहीं दी। सुबह ग्रामीणों ने जब दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन, दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी ने पहले ही इसकी सूचना एंबुलेंस या पुलिस को दी होती तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के बुद्ध बिहार निवासी लक्ष्मी राम और कुसुमलता राजस्थान के करौली गए थे। वहां से लौटते समय एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को पीछे टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे पर बने मेटल क्रैश बैरियर से टकरा कर पलट गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को नहीं मिली मदद
पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात को हुआ, लेकिन किसी ने भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। ग्रामीणों ने ही इस हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। अगर समय से घायलों को मदद मिलती तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हुए थे, लेकिन उन्होंने आखिरी वक्त तक भी एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा। मृत अवस्था में दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। बताया जा रहा है कि दंपति के 4 छोटे-छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद दंपति के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
