Amit Shah: फरीदाबाद में गृहमंत्री अमित शाह की बैठक, 6 राज्यों के सीएम के साथ इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Union Home Minister Amit Shah held a meeting in Faridabad
X

फरीदाबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित ने फरीदबाद में आज उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की इस बैठक में 6 मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया। जानिए किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

Amit Shah: राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट की जांच के बीच गृह मंत्री अमित ने सोमवार को फरीदाबाद के सूरजकुंड में बैठक की। गृहमंत्री ने यहां उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनका स्वागत किया। इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुईं। इनके अलावा, पंजाब और हरियाणा के गवर्नर, दिल्ली, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के उपराज्यपाल भी शामिल हुए।

किन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस बैठक में महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे शोषण के मामलों को तेजी निपटाने और देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर बात हुई। क्षेत्रीय परिषदों की बैठकें केंद्र सरकार और सदस्य राज्यों के बीच क्षेत्रीय समस्याओं और विवादों को सुलझाने के लिए आयोजित की जाती हैं, ताकि इन मुद्दों पर आगे बढ़ा जा सके। इन बैठकों में राष्ट्रीय महत्व के बड़े मुद्दों पर भी बात होती है। इनमें महिलाओं और बच्चों के साथ रेप के मामलों की तेजी से जांच और निपटारे के लिए विशेष अदालतों की स्थापना, पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली में सुधार, शहरी योजना और सहकारी समितियों जैसे क्षेत्रीय हित के कई विषय शामिल हैं।

सीएम सुक्खू ने उठाया प्राकृतिक मुद्दा

इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बढ़ते हुए तापमान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हर साल तापमान बढ़ रहा और इससे नई-नई प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह प्लेटफॉर्म हिमाचल की चुनौतियों को रखने का नहीं है। हिमाचल की सरकार और वहां के लोग इन चुनौतियों का सामना करेंगे। यह सारी दिक्कतें जलवायु परिवर्तन की वजह से आ रही हैं, जो अन्य राज्यों को भी झेलनी पड़ सकती हैं। जलवायु परिवर्तन की वजह से हर साल 1 डिग्री तापमान बढ़ रहा है और इसकी वजह से प्राकृतिक आपदाएं आ रही हैं। इसको लेकर गृहमंत्री से उनकी व्यक्तिगत रूप से बात हुई जिसके लिए उन्होंने एक कमेटी का भी गठन किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story