Holding Area: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनकर तैयार, मिलेंगी ये सुविधाएं

Holding area at New Delhi station.
X

नई दिल्ली में ज्लद शुरू होने जा रहा होल्डिंग एरिया। 

त्योहारों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अजमेरी गेट की तरफ 8000 यात्रियों की क्षमता को ध्यान में रख एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

Railway Holding Area: त्योहारों पर भीड़ से निपटने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक 'होल्डिंग एरिया' तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इसका जल्द ही उद्घाटन कर इस सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इस होल्डिंग एरिया में करीब 8000 यात्रियों के ठहरने की क्षमता है। यहां पर अनारक्षित टिकट वाले यात्रियों को इसमें रखा जाएगा। दिल्ली में इसी साल भगदड़ के कारण रेलवे अधिकारियों ने सबक लेते हुए इस होल्डिंग एरिया को बनाने पर विचार किया था। जिससे बिना किसी भगदड़ के लोग अपने गंतव्य पर पहुंच पाएं।

बता दें कि ये एरिया करीब 6000 वर्ग मीटर में किया जा रहा है। इसे तीन हिस्सों में- प्री-टिकटिंग, टिकटिंग और पोस्ट टिकटिंग एरिया में बांटा गया है। यहां प्री- टिकटिंग एरिया का निर्माण 1950 वर्ग मीटर में किया गया है, इसमें करीब 2700 यात्री रुक सकेंगे। अगर टिकटिंग एरिया की बात करें तो इसका निर्माण करीब 2288 वर्ग मीटर में हुआ है। इसमें करीब 3100 यात्री बिना धक्का-मुक्की के आ-जा सकेंगे। जबकि पोस्ट-टिकटिंग एरिया 1570 वर्ग मीटर बनकर तैयार हुआ है। यहां लगभग 1350 यात्रियों के लिए जगह होगी। इसी के साथ यहां पर लाइन में खड़े होने, सुरक्षा जांच और लगेज चेकिंग की व्यवस्था भी होगी।

वहीं, उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इस होल्डिंग एरिया का काम अब अंतिम चरण चल रहा है। इसको पूरा करने में करीब 2-3 दिन और लगेंगे। इसके बाद होल्डिंग एरिया का उद्घाटन कर इसे खोला जाएगा। जिससे त्योहारों पर भीड़ के दौरान लोगों को संभलने का मौका मिलेगा। वो अपनी यात्रा आराम से कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इसका उद्घाटन आगामी 10 अक्टूबर हो सकता है।

क्या होंगी सुविधाएं

इस होल्डिंग एरिया में लोगों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। इसमें यात्रियों के लिए 22 टिकट काउंटर के साथऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVMs) की भी सुविधा उपलब्ध होगी। बता दें कि यात्रियों को यहां आने के बाद टिकट के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसी के साथ यहां घोषणाओं के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम, गाड़ियों की सूचना के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड, एआई आधारित निगरानी कैमरे, लगेज स्कैनर, संकेतक बोर्ड (साइनस) और पुरुष और महिला के लिए दो टॉयलेट ब्लॉक की सुविधा होगी।

केवल इन यात्रियों को मिलेगी होल्डिंग एरिया में एंट्री

जानकारी के मुताबिक, इस एरिया में केवल स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के एंट्री दी जाएगी। इस मामले में रेलवे अधिकारी का कहना है कि होल्डिंग एरिया की सुविधा त्योहारों पर होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखकर की गई है। इसमें फेस्विटल स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को ही पहले होल्डिंग एरिया में प्रवेश मिलेगा और इसके बाद यहां से वो कतार में लगकर प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर जाएंगे। बाकी यात्रियों को सीधा पुल के जरिए अन्य प्लैटफॉर्म में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा करने से लोगों को भीड़ से राहत मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story