Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से घट सकती है विमान सेवा, हवाई अड्डा प्राधिकरण कर रहा विचार

हिंडन एयरपोर्ट।
Hindon Airport: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ गई है। इससे एयरपोर्ट पर अव्यवस्थाएं बढ़ गई हैं। इसे नियंत्रित करने के लिए कुछ शहरों की फ्लाइट घटाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए कम यात्रियों वाली उड़ानें बंद भी की जा सकती हैं। वर्तमान समय में हिंडन एयरपोर्ट 16 शहरों के लिए 25 उड़ानें चल रही हैं।
कई शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की विमानें चल रही हैं। वहीं बेंगलुरू के लिए दिन में चार उड़ानें हैं। 20 जुलाई को इंडिगो ने हिंडन एयरपोर्ट से एक साथ 10 उड़ानें शुरू कीं, जो अलग-अलग शहरों के लिए थीं। हालांकि इनमें से बहुत सी उड़ानें ऐसी हैं, जो पहले से ही एयर इंडिया एक्सप्रेस चला रही है।
हालांकि इन नई विमानों की उड़ान शुरू होते ही हिंडन एयरपोर्ट पर अव्यवस्था बढ़ रही है। यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। पिछले सप्ताह कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाला विमान लगभग 18 घंटे की देरी से उड़ा। वहीं कई उड़ानें लगातार रद्द की जा रही हैं। एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट की पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है।
कई बार एयरफोर्स की तरफ से सुरक्षा कारणों से विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलती, तो कई बार तकनीकी खामियों के कारण एक विमान के कुछ देर रुकते ही दूसरी उड़ान का समय हो जाता है। हाल ही में हिंडन एयरफोर्स के अधिकारियों के अधिकारियों से पांच एयरक्राफ्ट पार्क करने के लिए जगह मांगी गई थी। हालांकि अब हवाई अड्डा प्राधिकरण उड़ानों को घटाने पर विचार कर रहा है।
इस बारे में स्थानीय सांसद एवं हिंडन एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने बताया कि एक ही रनवे है और दिन के समय ही विमान उड़ान भर सकते हैं। एयरपोर्ट पर विमान यातायात का दबाव ज्यादा हो गया है। एयरपोर्ट पर विमान कम करने के लिए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र में विचार करने के लिए कहा गया है कि जिन शहरों की उड़ान दो या उससे ज्यादा हैं, उन्हें निरस्त किया जा सके। जब तक एयरपोर्ट विस्तार नहीं होता है, तब तक के लिए ये कदम उठाया जाए।
