Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट पर 3 दिन कैंसिल रहेंगी कई फ्लाइट, फटाफट चेक करें लिस्ट

Many flights cancelled at Hindon Airport for 3 days
X

हिंडन एयरपोर्ट पर 3 दिन कैंसिल रहेंगी कई फ्लाइट।

Hindon Airport Flights Cancelled: हिंडन एयरपोर्ट से 6 से 8 अक्टूबर के बीच सुबह की कई सारी फ्लाइट रद्द रहेंगी। इसमें ज्यादातर इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट शामिल है। जानें कौन सी फ्लाइट होगी रद्द...

Hindon Airport Flights Cancelled: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हिंडन एयरपोर्ट पर 3 दिनों के लिए कई शहरों की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। दरअसल, 8 अक्टूबर को हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। इसके बाद 8 अक्टूबर को मुख्य परेड होगी। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर वायुसेना की ओर से नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन लागू किया गया है।

इसके कारण 6 से 8 अक्टूबर तक सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक हिंडन सिविल टर्मिनल से सभी फ्लाइट रद्द रहेंगी। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर 3 साल बाद भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हिंडन सिविल एयरपोर्ट के निदेशक डॉ. महेश ने बताया कि 3 दिन तक सुबह के कुछ घंटे नोटिस टू एयरमैन लागू रहेगा। इसको लेकर सभी एयरलाइंस कंपनियों को सूचित कर दिया गया है।

कितनी उड़ानें होंगी रद्द?

हिंडन एयरपोर्ट पर 6,7 और 8 अक्टूबर को सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक की सभी फ्लाइट रद्द रहेंगी। इस एयरपोर्ट से कुल 4 कंपनियों की फ्लाइट मिलती है। इनमें से 2 मुख्य एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की कई फ्लाइट 3 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं। एयरपोर्ट मैनेजमेंट के अनुसार, इन तीन दिनों के दौरान करीब 37 फ्लाइट रद्द होंगी।

हिंडन एयरपोर्ट से कुल पांच शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट पर असर पड़ेगा। इंडिगो की सुबह की फ्लाइट में हिंडन से बेंगलुरु, हिंडन से वाराणसी, हिंडन से पटना 6-8 अक्टूबर तक लगातार कैंसिल रहेंगी। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की अप और डाउन दोनों उड़ान रद्द की गई हैं।

ये फ्लाइट रहेंगी रद्द

हिंडन एयरपोर्ट से 6 से 8 अक्टूबर तक तीन दोनों के लिए इंडिगो की बेंगलुरू, वाराणसी, पटना जाने वाली फ्लाइट की रद्द रहेंगी। इसी तरह एयर इंडिया एक्सप्रेस की हिंडन से बेंगलुरु, भुवनेश्वर, वाराणसी, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और पटना की फ्लाइट रद्द रहेंगी। इस दौरान स्टार एयर की तरफ से किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना या नांदेड़ की फ्लाइट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

एयरफोर्स डे पर रूट डायवर्जन रहेगा

8 अक्टूबर को वायुसेना की मुख्य परेड होगी। इस दौरान ज्यादातर वीआईपी दिल्ली से गाजियाबाद आएंगे। इसकी वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन रोटरी गोल चक्कर से नागद्वार होते हुए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर तक का रूट बाधित रहेगा। 8 अक्टूबर को कार्यक्रम से पहले ही इन रास्तों पर डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story