Himesh Reshammiya: दिल्ली में आज हिमेश रेशमिया का शो, इन रास्तों पर जाने से बचें, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Singer Himesh Reshammiya
X

दिल्ली में आज गायक हिमेश रेशमिया का होगा म्यूजिक प्रोग्राम।

Himesh Reshammiya Concert: दिल्ली में हिमेश रेशमिया के म्यूजिक प्रोग्राम के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों पर चालकों को ना जाने की सलाह दी है, वहीं कुछ रास्तों को डायवर्ट किया गया है।

Himesh Reshammiya Concert: दिल्ली में आज रविवार 20 जुलाई को हिमेश रेशमिया के म्यूजिक प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। हिमेश रेशमिया के कैप मेनिया टूर कॉन्सर्ट का आयोजन इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा। ऐसे में स्टेडियम के आसपास आज दोपहर 3 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। ऐसे में कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजर जारी करके यात्रियों को कुछ रास्तों पर ना जाने की सलाह दी है। इसके अलावा पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्ते का चुनाव करने के लिए कहा है।

डायवर्जन/प्रतिबंध

  • आईपी मार्ग और विकास मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्ट और प्रतिबंध रहेगा। राजघाट से आईपी रास्ते तक बस या भारी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी।
  • आईपी मार्ग और विकास मार्ग (एमजीएम रोड) पर डायवर्जन रहेगा।
  • राजघाट से आईपी मार्ग तक बड़े वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगी।

स्टेडियम में कैसे किया जाएगा प्रवेश ?

  • वेलोड्रोम रोड पर गेट नंबर 7 और 8 से प्रवेश किया जा सकता है।
  • रिंग रोड पर गेट नंबर 21 और 22 के अलावा गेट नंबर 16 और 18 से प्रवेश किया जा सकता है।
  • पार्किंग-स्टेडियम के पास सीमित व्यवस्था है। राजघाट से आईपी फ्लाईओवर दोनों कैरिजवे पर गाड़ियों की अनुमति नहीं होगी।

कहां होगी पार्किंग ?

स्टेडियम के पास लेबल वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेबल होना जरुरी है। पार्किंग लेबल पर वाहन का नंबर जरुर लिखा होना चाहिए। बिना वैध पार्किंग लेबल वाली गाड़ियों को स्टेडियम के पास आने की परमिशन नहीं दी जाएगी। पार्किंग के लिए गाड़ियों की एंट्री MCGM रोड से होगी।

सामान्य वाहनों को लेकर सलाह

राजघाट से IP फ्लाईओवर (दोनों कैरिजवे) तक की रिंग रोड पर किसी भी वाहन को पार्क करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। इन सड़कों पर पार्क किए गए गाड़ियों को हटा दिया जाएगा और कानून के अनुसार मुकदमा चलाया जाएगा। पुलिस ने ड्राइवरों और यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ऑफिशियल वेवसाइट के माध्यम से ताजा अपटडेट से जुड़े रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story