Helicopter Service: दिल्ली से खाटू श्याम-सालासर बालाजी के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, जानें कितना लगेगा किराया ?

Helicopter Service to Rajasthan
X

दिल्ली से खाटू श्याम-सालासर बालाजी के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा।

Helicopter Service Delhi to Khatu Shyam: दिल्ली के लोगों के लिए राजस्थान के धार्मिक स्थलों खाटू श्याम और सालासर बालाजी दर्शन करने के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस शुरु की जाएगी। सर्विस से जुड़ी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें।

Helicopter Service Delhi to Khatu Shyam: दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली के लोगों के लिए राजस्थान के धार्मिक स्थलों खाटू श्याम और सालासर बालाजी जाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी से जल्द ही हेलिकॉप्टर सर्विस शुरु की जाएगी। हेलिकॉप्टर सर्विस शुरु हो जाने के बाद कुछ ही घंटों में श्रद्धालु यात्रा पूरी करके वापस आ सकेंगे।

बताया जा रहा है कि यह हेलिकॉप्टर सेवा दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से 23 अगस्त को शुरु हो जाएगी। श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थल से वापस आने के लिए केवल साढ़े 6 घंटे का समय लगेगा। इस सर्विस को प्राइवेट सेवा कंपनी स्यंदन एविएशन द्वारा शुरु किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि श्रद्धालु दोनों मंदिर के दर्शन करके केवल 6 घंटे में वापस आ सकते हैं। यात्री आने-जाने को मिलाकर करीब 700 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।

कितना लगेगा किराया ?
हेलिकॉप्टर सेवा के लिए दिए जाने वाले शुल्क को लेकर बताया कि इस सर्विस के लिए एक व्यक्ति का किराया 95 हजार रुपये रखा गया है। इस सर्विस में हेलीपैड से मंदिर तक आने-जाने की सुविधा, दर्शन से पहले तरोंताजा होने के लिए होटल रूम, सात्विक खाना और दोनों धार्मिक स्थलों पर VIP दर्शन और प्रसाद की सुविधा भी दी जाएगी।

पहली उड़ान सेवा कितने बजे शुरु होगी ?
एविएशन कंपनी का कहना है कि 23 अगस्त को पहली उड़ान सेवा सुबह 9.30 बजे दिल्ली से रवाना होगी, जिसमें खासतौर से विशेष मेहमान सवार होंगे। इस मौके पर स्यंदन एविएशन के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने कहा कि, 'भारत में सड़क मार्ग से धार्मिक यात्रा करने में अक्सर घंटों लग जाते हैं। अब खाटू श्याम और सालासर बालाजी की यात्रा 16 से 24 घंटे की बजाय श्रद्धालुओं को केवल 6 घंटे का समय लगेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story