Health Express: डेंगू-मलेरिया के खिलाफ हेल्थ एक्सप्रेस रवाना, दिल्ली के मेयर ने दिखाई हरी झंडी

डेंगू मलेरिया के खिलाफ चली हेल्थ एक्सप्रेस, दिल्ली के मेयर इकबाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली एनसीआर में लगातार बारिश का दौर जारी है। आज भी कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई है। 23 और 24 अगस्त के लिए तो येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के इस मौसम में जहां लोगों को जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, वहीं मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में उत्तर रेलवे ने भी मच्छर जनित बीमारियों पर नकेल कसने के लिए अहम कदम उठाया है।
दिल्ली में आज हेल्थ एक्सप्रेस को रवाना किया गया है। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस हेल्थ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली को कवर करते हुए पटरियों के किनारे जलभराव में एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी। साथ ही, पटरियों के किनारे पानी जमा न होने की भी व्यवस्था की जाएगी।
यह ट्रेन 75 किलोमीटर का फेरा पूरा करेगी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने इस ट्रेन पर ट्रक माउंटेड पावर स्रपेयर को लोड किया है। मच्छरों के लार्वा के प्रजनन में कमी आएगी, जिससे मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। जब तक इस मच्छरों के पनपने की आशंका पूरी तरह से खत्म नहीं होगी, तब तक यह अभियान जारी रहेगा।
Health Express, Mosquito-free Miles Ahead!
— Northern Railway (@RailwayNorthern) August 22, 2025
Enhancing passenger comfort and ensuring safety along the railway track the Hon'ble Mayor of Delhi, Shri @RajaiqbalSingh3, flagged off a mosquito terminator train from the New Delhi Railway Station today.@Drm_Dli, Shri Pushpesh… pic.twitter.com/mmGXz6dk3B
डेंगू-मलेरिया का प्रकोप बढ़ा
बता दें कि दिल्ली में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप लगातार बढ़ रह है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार डेंगू के 350 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। प्रति सप्ताह की बात की जाए तो 20 से 22 मामले आ रहे हैं। इसके अलावा, मलेरिया के केस भी सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि मानसून सीजन और जलभराव की वजह से डेंगू के प्रजनन स्थलों में बढ़ोतरी देखी जाती है। ऐसे में लोगों को भी जागरू किया जा रहा है कि घरों और घर से बाहर जलभराव न होने दें। समय समय पर कूलर और गमलों का पानी बदलते रहें और पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए।
