Misbah Murder: दिल्ली में हाशिम बाबा गैंग के शूटर 'मिस्बाह' की हत्या में खुलासा, 2 बदमाश गिरफ्तार

हाशिम बाबा गैंग के सदस्य की हत्या में 2 गिरफ्तार।
Hashim Baba Gang Shooter Murder Case: दिल्ली में हाशिम बाबा गैंग के सदस्य मिस्बाह की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर छेनू के रिश्तेदार अब्दुल्ला और छेनू गैंग के नए गुर्गे प्रिंस गाजी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मिस्बाह की हत्या में अब्दुल्ला शामिल था। वहीं अब्दुल्ला भी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी प्रिंस गाजी को तिहाड़ के मंडोली जेल में बंद छेनू ने कुछ समय पहले ही अपने गैंग में शामिल किया था। वहीं अब्दुल्ला और प्रिंस गाजी ने मिलकर मिस्बाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मिस्बाह हत्याकांड में छेनू के भाई रिजवान का नाम भी सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि रिजवान छेनू के पूरे गैंग को ऑपरेट करता था। रिजवान के खिलाफ भी कई केस दर्ज हैं। मिस्बाह की हत्या के बाद से रिजवान फरार हो गया था।
मिस्बाह की हत्या क्यों की गई?
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बीते दिन यानी शुक्रवार को मिस्बाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मिस्बाह 2 साल पहले हाशिम बाबा गैंग में शामिल हुआ था, जिसके बाद से वह कई आपराधिक मामलों से जुड़ गया था। मिस्बाह छेनू गिरोह के लिए भी काम कर चुका है, लेकिन बाद में वह इस गैंग से अलग हो गया था और हाशिम बाबा के साथ काम करने लगा, जिसकी वजह से छेनू गैंग की मिस्बाह से रंजिश हो गई थी। हालांकि इस रंजिश को हत्या का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
