Haryana Train Accident: पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, दिल्ली जाने वाली शताब्दी को किया गया रद्द

पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, दिल्ली जाने वाली शताब्दी को किया गया रद्द
X
Haryana Train Accident: कालका रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है।

Haryana Train Accident: हरियाणा में कालका रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह ट्रेन हादसा हो गया। इसके कारण आसपास अफरातफरी मच गई। बता दें कि एक ट्रेन को वॉशिंग के लिए ले जाते समय, उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह 4.45 बजे की है। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। इस रेल हादसे की वजह तकनीकी कारण बताया जा रहा है।

ट्रेन नंबर 14331 (कालका एक्सप्रेस) को साफ-सफाई के लिए पीछे किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक दो डिब्बों के पहिए पटरी से नीचे उतर गए। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के डिब्बे फंसने का असर सुबह कालका-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पर पड़ा। ये ट्रेन सुबह 6.15 बजे रवाना होनी थी, लेकिन डिब्बे फंसे होने के कारण इस ट्रेन को रद्द करना पड़ा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बहुत से लोग अपने तय समय पर दिल्ली नहीं पहुंच पाए।

रेलवे प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

रेलवे प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेन को बैक करते समय यार्ड के पास तकनीकी खामी आई और डिब्बे के पहिए पटरी से उतर गए। यार्ड के आसपास पब्लिक मूवमेंट नहीं होता, जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

यात्रियों में नाराजगी

वहीं शताब्दी के रद्द होने के कारण यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने ट्रेन संचालन व्यवस्था में सुधार की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें स्टेशन पर ट्रेन के अपडेट के बारे में कोई सूचना नहीं मिली, जिसके कारण उन्हें और ज्यादा परेशानी हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story