School Holiday: हरियाणा के स्कूलों और कॉलेजों में 2 दिन की छुट्टी रहेगी, जानिये वजह

हरियाणा सरकार ने 2 दिनों के लिए स्कूल कॉलेजों की छुट्टी घोषित की।
हरियाणा सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के लिए 2 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। इसके अनुसार, 26 और 27 जुलाई को स्कूल या कॉलेज बंद रहेंगे। लेकिन, CET परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे। 27 जुलाई को रविवार है, इसलिए स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। 26 जुलाई को शनिवार है, लेकिन इस दिन भी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा है कि सीईटी परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। एग्जाम सेंटर तक कैंडिडेट्स को पहुंचाने के लिए मुफ्त बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए महिला प्रत्याशियों के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यह रहेगा बसों का शेड्यूल
सीईटी परीक्षा दो सत्रों में होगी। सुबह के सत्र के लिए परिवहन विभाग की ओर से 7:30 बजे से बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। वहीं शाम के सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे से बसों का संचालन होगा। यही नहीं, परीक्षा केंद्रों के पास फ्री शटल बस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। एक अधिकारी ने बतिाया कि करीब 9 हजार बसों को सीईटी अभ्यर्थियों के लिए लगाने का फैसला लिया गया है। जरूरत पड़ी तो संख्या भी बढ़ाई जा सकती हैं।
फ्री बस, इतने छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर चुका है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड cet2025groupc.hryssc.com के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कल सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि 11 घंटों में 9 लाख 14665 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है। उन्होंने अभ्यर्थियों के उत्साह की सराहना कर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। उधर, अभ्यर्थियों के उत्साह का अंदाजा यहां से भी लगाया जा सकता है कि इन 11 घंटों में 9.15 लाख अभ्यर्थी फ्री बस सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
