Har Ghar Jal Yojana: दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, मंत्री प्रवेश वर्मा ने की 'हर घर जल योजना' शुरू

Minister Pravesh Verma
X

दिल्ली के झुग्गी बस्ती में पानी की किल्लत होगी खत्म।

Har Ghar Jal Yojana: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने 'हर घर जल योजना' को शुरू किया है। योजना के तहत झुग्गी बस्तियों की पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।

Har Ghar Jal Yojana: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने जल जीवन मिशन (अमृत 2.0) के तहत राजधानी में 'हर घर जल योजना' को शुरू किया है। इस योजना के तहत कालीबाड़ी मार्ग और गोल मार्केट झुग्गी बस्तियों के 460 घरों को सुरक्षित पेयजल कनेक्शन दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस योजना पर करीब 7.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, परियोजना में करीब 45 झुग्गी बस्ती एरिया को शामिल किया गया है। इन्हें ग्रुप A,B और C में बांटा गया है। इन बस्तियों के लोगों को रेगुलर पानी नहीं मिल पाता था, यहां तक कि गंदे पानी की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ता था। परियोजना के ग्रुप C का उद्घाटन दिल्ली सरकार के मंत्री और NDMC परिषद सदस्य प्रवेश वर्मा ने किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि,'सुरक्षित पेयजल सिर्फ एक जरूरत नहीं, बल्कि यह जन स्वास्थ्य, सम्मान और सामाजिक विकास से जुड़ा अहम अधिकार है।'

टैंकर से नहीं लेना पड़ेगा पानी
NDMC के अधिकारियों का कहना है कि, इस योजना का लक्ष्य 2 महीने में पानी की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाना है। फिलहाल कालीबाड़ी मार्ग से इसकी शुरूआत की गई है, यहां पर करीब 460 घरों को नए पानी के कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसके बाद दूसरी झुग्गी बस्तियों को इस योजना से कनेक्ट किया जाएगा। इस योजना से उन परिवारों को फायदा होगा जो टैंकर और अस्थायी कनेक्शन की मदद से पानी की व्यवस्था करते हैं। घर-घर पाइपलाइन का कनेक्शन मिल जाने के बाद लोगों को पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

योजना का उद्देश्य क्या है ?

NDMC कहना है कि ‘हर घर जल योजना’ का उद्देश्य है कि परिषद क्षेत्र में कोई भी परिवार पेयजल से वंचित न रहे। इसके तहत न सिर्फ झुग्गी बस्तियों बल्कि दूसरे इलाकों में भी पानी की पाइपलाइन और कनेक्शन को अपग्रेड किया जाएगा। योजना के दूसरे फेज में ग्रुप A और B के तहत आने वाली झुग्गी बस्तियों को भी कनेक्ट किया जाएगा। योजना का लक्ष्य सभी 45 झुग्गी बस्तियों को सुरक्षित पेयजल पहुंचाना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story