Gurugram Suicide Case: गुरुग्राम में बीमारी की वजह से छूटी नौकरी, युवक ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या

Gurgaon student commits suicide by writing suicide note
X

गुरुग्राम में युवक ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या 

गुरुग्राम में शनिवार को एक 26 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली। साथ ही मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था।

Gurugram Suicide Case: गुरुग्राम से 26 साल के एक युवक की आत्महत्या करने की खबर आई है। युवक कई सालों से पीठ दर्द और लिवर की बीमारी से परेशान था। उसने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें लिखा था कि अब उसमें दर्द सहने की क्षमता नहीं है। उसके सारे पैसे भी खर्च हो चुके हैं। इसलिए अब जिंदगी से हार कर वह अपनी जान दे रहा है। युवक का नाम संजू अहिरवार है, जो मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला है। संजू गुरुग्राम में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था। उसकी मां मजदूरी करने का काम करती है लेकिन शनिवार शाम को वह जब अपने घर वापस लौटी, तो देखा कि उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद है।

इसके बाद महिला ने पड़ोसियों को बुलाया और मदद की गुहार की। पड़ोसियों ने जब दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि संजू का शव पंखे से लटका हुआ है। साथ ही पास में सुसाइड नोट भी रखा हुआ था। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पालम बिहार की पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया है कि युवक ने पीठ दर्द और लिवर की बीमार की वजह से सुसाइड किया है, जो उसने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में बताया था। संजू ने आगे लिखा कि वह इन समस्याओं से सालों से जूझ रहा था।

उसने आगे लिखा कि अब मुझमें इसे बर्दाश्त करने की क्षमता नहीं है। उसने सारा पैसा बीमारी का इलाज कराने में खर्च कर दिया है। बीमारी की ही वजह से उसकी नौकरी चली गई। उसने इन बीमारियों को खत्म करने के लिए बहुत पैसा खर्च किया था लेकिन वह किसी काम नहीं आया। इस वजह से अब अपनी जान दे रहा है। पुलिस ने रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर, शव परिवार के लिए सौंप दिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story