Gurugram Underpass: गुरुग्राम में 80 करोड़ की लागत से जेड चौक पर बनेगा अंडरपास, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

गुरुग्राम में जेड चौक पर बनेगा अंडरपास
Gurugram Underpass: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जाम से राहत दिलाे के लिए जेड चौक पर एक अंडरपास बनाने की मंजूरी दी है। इसे मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास के जेड चौक पर इफ्को चौक से आरडी सिटी सेंटर की तरफ बनाया जाएगा। वहीं इसके निर्माण में लगभग 80 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसके बनने से जाम में कुछ राहत मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज को लेकर बोले सीएम
साथ ही सीएम सैनी PWD रेस्ट हाउस GMDA की 15वीं बैठक ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने सेक्टर 102ए में बन रहे शीतला माता मेडिकल कॉलेज की समीक्षा की। यह मेडिकल कॉलेज लगभग 78 फीसदी बनकर तैयार हो चुका है। वहीं इसे बनाने में लगभग 550 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। सीएम ने आदेश दिया कि इस मेडिकल कॉलेज को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में चलाने के संभावनाओं को खोजा जाए। साथ ही इसको लेकर एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और उद्योग मंत्री राव नरवीर सिंह के सुझावों को इस अस्पताल के निर्माण में महत्व दिया जाए।
इस सीवर लाइन की देखरेख करेगी जीएमडीए
साथ ही सीएम नायब सिंह सैनी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मुख्य सड़कों पर गुरुग्राम नगर निगम द्वारा डाली गई 600AM की सीवर लाइन की देखरेख अब से जीएमडीए करेगा। इसके साथ ही सीएम ने विकास की गति धीमी होने पर भी नाराजगी जाहिर की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि विकास की धीमी गति को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जलभराव का भी खोजा उपाय
इसके साथ ही सीएम सैनी ने एक और आदेश देते हुए कहा कि गुरुग्राम से पलवल तक बारिश के पानी की निकासी के लिए एक DPR तैयार की जाए। सीएम ने आगे कहा कि नया नाला बनाने से बरसात के पानी की निकासी के लिए नजफगढ़ नाले पर दबाव कम होगा। इससे दिल्ली और गुरुग्राम में जलभराव की समस्या कम होगी। इसके अलावा इसे बनाने में लगभग 2 हजार करोड़ की लागत आएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
