Sewerage Issue: गुरुग्राम में यहां खत्म होगी सीवरेज की समस्या, जानें कितना लगेगा समय और लागत

Sewerage Issue Solution
X

सीवरेज की समस्या का समाधान।

Sewerage Issue: गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क की लगभग 10 कॉलोनियां लगभग दशकों से सीवरेज की समस्या से जूझ रही हैं। हालांकि अब इस समस्या का स्थाई समाधान होने जा रहा है।

Sewerage Issue: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके सीवरेज की समस्या से जूझ रहे हैं। कई जगहों पर सीवर जाम हो जाने के कारण समस्या बनी हुई है, तो बहुत सी जगहों पर सीवर की सुविधा ही नहीं दी गई है। घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर जमा हो रहा है। सड़कों की दशा खराब होने के कारण महीनों पानी वहीं जमा रहता है।

हालिया मामला गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क का है। यहां की लगभग 10 कॉलोनियों में ढाई लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इन कॉलोनियों में काफी समय से सीवरेज की समस्या बनी हुई है। हालांकि अब जल्द ही इस समस्या का समाधान होने वाला है। नगर निगम ने तीन महीने की मेहनत के बाद आखिरकार सीवर ओवरफ्लो होने का कारण पता लगा लिया है। निगम अधिकारियों ने 20 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन की जांच की और फिर इसकी सफाई भी की।

इसके बाद पता चला कि धनवापुर एसटीपी तक जाने वाली मुख्य सीवर लाइन जमीन के पानी में मिली हुई है। इसकी वजह से सीवर का पानी सीवर में जाने की बजाय जमीन का पानी सीवर में जा रहा है। वहीं सीवर का पानी सड़कों पर दिख रहा है। इसकी वजह से राजेंद्रा पार्क की दस से ज्यादा कॉलोनियां सीवरेज से निकलने वाली गंदगी की मार झेल रही हैं। अब इस समस्या से निजात पाने के लिए 8 करोड़ रुपये की लागत से नई मुख्य सीवर लाइन डालने की योजना तैयार की गई है।

बता दें कि राजेंद्रा पार्क इलाके की कॉलोनी स्वरूप गार्डन, विष्णु गार्डन, जय विहार, सूरत नगर समेत दस कॉलोनियां बीते दशकों से सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं से जूझ रही हैं। लगातार शिकायतों के बाद इन सीवर लाइनों को कई बार साफ कराया गया। इसके बावजूद समस्या खत्म नहीं हुई। इसके बाद रोबोट से दो बार सर्वे भी करवाया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकल सका। इसके बाद निगम के एसडीओ विवेक बैनिवाल और जेई सतेंद्र ने मुख्य लाइन को पूरी तरह से बंद कर दिया।

बीते दिनों निगम आयुक्त, विधायक मुकेश शर्मा, मेयर राज रानी ने राजेंद्रा पार्क का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने सीवर की समस्या को उनके सामने रखा। निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजेंद्रा पार्क में सीवर की समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए। इसके बाद अधिकारियों ने नई सीवर लाइन डालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दो महीने के अंदर सीवरेज की समस्या स्थायी रूप से खत्म हो जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story