Gurugram crime news: गुरुग्राम में स्कूल टीचर से बदसलूकी, ब्लैकमेल कर चार साल तक किया दुष्कर्म

Gurugram crime news
Gurugram crime news: गुरुग्राम में एक निजी स्कूल की महिला टीचर के साथ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल किया और चार साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उसी महिला के स्कूल में सहकर्मी है। आरोपी ने अपनी मीठी बातों में युवती को फंसाया और फिर वारदात को अंजाम दिया।
नशीले पदार्थ से बेहोश कर किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, आरोपी अजीत प्रताप कुशवाह, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर का निवासी है और वर्तमान में गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में भिवानी एंक्लेव कॉलोनी में रहता है। पीड़िता ने बताया कि स्कूल में एक साथ पढ़ाने के दौरान उनकी दोस्ती हुई थी। 6 नवंबर 2021 को अजीत ने अपनी तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पीड़िता को अपने घर बुलाया। वहां उसने पीड़िता की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में अजीत ने उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना ली।
मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से करता था प्रताड़ित
इन फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर आरोपी ने पीड़िता को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। वह उसे अलग-अलग जगहों पर बुलाकर दुष्कर्म करता था। यह सिलसिला करीब चार साल तक चला। तंग आकर पीड़िता ने भोंडसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही अपने साथ हुए इस घिनौनी करतूतों को भी बताया।
आरोपी की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।