Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस कंपनी और फैक्ट्री स्टाफ पर रखेगी नजर, प्रवासियों का भी बनाएगी रिकॉर्ड

गुरुग्राम पुलिस लेगी कंपनियों से कर्मचारियों का डेटा
Gurugram Police: राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद गुरुग्राम पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नई योजना पर काम कर रही है। इस योजना के तहत हर कंपनी और फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों का डेटा रखा जाएगा। इसके अलावा इस जिले में दूसरे जिले, राज्य और विदेश से आकर काम करने वाले लोगों का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके साथ ही पुलिस ने डेटा कलेक्शन का काम शुरु कर दिया है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य शहर में बाहर से काम करने आए व्यक्ति को पूरी तरह से सत्यापित करना है। इससे खुफिया जानकारी को इकट्ठा करने की क्षमता को मजबूती मिलेगी।
पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके गुरुग्राम को आज "मिलेनियम सिटी" के नाम से जाना जाता है। इस शहर में लोग देश-विदेश से काम करने के लिए आते हैं। यहां पर ई-कॉमर्स कंपनियों, ट्रांसपोर्ट कंपनियों और मल्टीनेशनल कंपनियों के अलावा और भी कई सेक्टर्स हैं, जिसमें लाखों की संख्या में लोग काम करते हैं। ऐसी स्थिति में यहां पर खतरा सबसे ज्यादा है और इसी खतरे को खत्म करने के लिए पुलिस इस योजना पर काम कर रही है।
कंपनियों से मांगा कर्मचारियों पूरा विवरण
डीसीपी हेडक्वार्टर अर्पित जैन के अनुसार, पुलिस ने गुरुग्राम की कई कंपनियों और एजेंसियों से औपचारिक रूप से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसमें फिर चाहे ई-कॉमर्स हो या परिवहन और सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र की कंपनी या फिर कोई एजेंसी। पुलिस ने सभी से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सभी कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कर्मचारियों की पहचान, पृष्ठभूमि का विवरण और स्थाई पता पुलिस को तत्काल उपलब्ध कराएं। ऐसा करने से फायदा यह होगा कि शहर में रह रहे संदिग्धों को आसानी से पहचान लिया जाएगा। इसके अलावा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट एसोसिएशन को भी अपने क्षेत्र में किरायेदारों के वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए हैं।
