Gurugram Encounter: गुरुग्राम में नेपाल के बदमाश का एनकाउंटर, फर्जी आईडी से भारत में लेता था एंट्री

प्रतीकात्मक तस्वीर
Gurugram Encounter: गुरुग्राम पुलिस और नेपाल के एक बदमाश के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच ने नेपाल के एक शातिर बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है।
आरोपी फेसबुक पर अपना नाम बदलकर भारत में रहने वाले नेपाल मूल के घरेलू नौकरों से दोस्ती करता था। इसके बाद बस के जरिए भारत आता। यहां घरेलू नौकरों के साथ मिलकर चोरियों और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। अपने मंसूबे पूरे कर वो टैक्सी से वापस नेपाल लौट जाता था। आरोपी के पास से एक पिस्तौल, कारतूस, बैग समेत तमाम सामान बरामद किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र शर्मा को सूचना मिली थी। उन्हें बताया गया था कि नेपाल मूल का एक व्यक्ति आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। वो वजीराबाद से ताऊ देवीलाल पार्क के पिछले वाले रास्ते पर शिकार की तलाश में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और रात करीब 1 बजे पुलिस आरोपी के पास पहुंची। उसने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें से एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी।
आरोपी ने अपना नाम जगत बहादुर बताया। वो नाम बदलकर फेसबुक के ऐसे लोगों से दोस्ती करता था, जो भारत में किसी के घर में रहकर काम करते हों। इसके बाद वो भारत आकर उस दोस्त के साथ मिलकर मकान मालिक और उसके घरवालों नशीला पदार्थ दे देता था। इससे वो बेहोश हो जाते थे। इसके बाद वो मकान में चोरी करते। चोरी किया गया सामान लेकर टैक्सी से नेपाल फरार हो जाते थे।
क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि आरोपी कई बार नेपाल से भारत आ चुका है। वो हर बार नई फर्जी आईडी लेकर दिल्ली आता था। पिछले साल उसने अपने साथियों के साथ मुंबई में चोरी की थी। इस दौरान आरोपियों ने लगभग 20 लाख की चोरी को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई 2025 को उसे नेपाल में कैलाली पुलिस ने उसकी महिला साथी बबीता के साथ गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप था कि वे चोरी का माल बेच रहे थे। इसके बाद वो 9 अगस्त को जेल से बाहर निकला।
