Crime News: पार्टी करने के बाद कार में सो रहा था शख्स, कार समेत युवक गायब, तीन गिरफ्तार

Gurugram News
X

गुरुग्राम में तीन आरोपियों ने एक शख्स को गाड़ी समेत किया गायब। 

गुरुग्राम में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने चोरी करने के इरादे से कार समेत युवक को भी गायब कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Gurugram News: गुरुग्राम में चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन आरोपियों ने मिलकर कार में सो रहे एक शख्स को उसकी कार समेत गायब कर दिया। बता दें कि युवक गुरुग्राम के सेक्टर-29 में एक क्लब में पार्टी करने के बाद अपनी कार में सो रहा था। चोरी के इरादे से कार में घुसे तीन बदमाशों ने उसे बंधक बनाया। उसके बाद आरोपियों ने युवक को रास्ते में फेंक दिया और कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि ये घटना रविवार तड़के करीब 4.30 बजे की है। वह पार्टी करने के बाद क्लब के बाहर खड़ी अपनी कार में आकर सो गया। हालांकि उसके अन्य तीन दोस्त तब भी क्लब में ही थे। उसी दौरान कार चोरी की नियत से तीन युवक उसकी कार में आकर बैठ गए। एक आरोपी आगे और दो पीछे वाली सीट पर बैठे थे। आरोपियों ने युवक को उसकी सीट से पीछे धकेला और उसे बांध दिया।

आरोपियों ने पीड़ित को एनएच-48 के पास एक शराब की दुकान के सामने फेंक दिया। इसके बाद उसकी मारुति स्विफ्ट कार लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जांच कर बताया कि आरोपियों का मकसद कार को बेचने का था। आरोपियों की योजना पूरी होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

पुलिस ने रविवार की रात को ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान तौफीर, आकाश और आयुष के तौर पर की है। इन तीनों की उम्र लगभग 18 वर्ष है। यह तीनों आरोपी वर्तमान में गुरुग्राम में किराए के मकान में रह रहे थे। इनमें से दो आरोपी आयुष और आकाश एक सैलून में काम करते हैं। वहीं तीसरा आरोपी तौफीर एक पान का खोखा चलाता है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि युवक को कार में अकेला सोते देख कार को चोरी करने के इरादे से उसकी कार में बैठे थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story