Gurugram Metro: गुरुग्राम को मिलेगा स्वतंत्र मेट्रो नेटवर्क, पहले फेज में बनेंगे 15 स्टेशन, मैप जारी

गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर।
Gurugram Metro: गुरुग्राम को मल्टीनेशनल कंपनियों का हब, वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाई-राइज लग्जरी सोसाइटी के बाद अब गुरुग्राम मेट्रो विकास में चार चांद लगाने वाली है। गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के निर्माण कार्य को लेकर जानकारी मिली है कि इस मेट्रो निर्माण का टेंडर निकाला गया था। इसके लिए 8 कंपनियों ने आवेदन दिया था। इनमें से 6 कंपनियों को सही पाया गया है। जुलाई के अंत तक मेट्रो निर्माण के लिए टेंडर दे दिया जाएगा।
गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के फेज-1 में कुल 15.22 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। इसमें 15 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। द्वारका से जोड़ा जाने वाला स्पर 1.85 किलोमीटर लंबा होगा। साथ ही सेक्टर 33 में प्रस्तावित डिपो तक जाने के लिए एक रैम्प भी बनाया जाएगा। इस लाइन को दिल्ली मेट्रो के DMRC स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर से इंटरचेंज के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण में बनाए जाएंगे ये मेट्रो स्टेशन
- सेक्टर-9
- सेक्टर-10
- सेक्टर-33
- सेक्टर-37
- सेक्टर-45
- सेक्टर-46, साइबर पार्क
- सेक्टर-47
- सेक्टर-48
- सेक्टर-101
- सुभाष चौक
- बसई
- हीरो होंडा चौक
- उद्योग विहार फेज-6
तीन चरणों में पूरा होगा काम
- गुरुग्राम मेट्रो का प्रोजेक्ट तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इसमें पहले चरण में मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 101 तक मेट्रो का निर्माण किया जाएगा।
- दूसरे चरण में सेक्टर 9 से साइबर हब के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी की जाएगी।
- तीसरे चरण के तहत सेक्टर 33 में मेट्रो डिपो का निर्माण कराया जाएगा।
पूरे कॉरिडोर पर बनेंगे 27 स्टेशन
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम को अपना पहला मेट्रो नेटवर्क मिलने वाला है। इससे विभिन्न हिस्सों को जोड़ा जा सकेगा। वर्तमान समय में गुरुग्राम शहर रैपिड मेट्रो और दिल्ली मेट्रो पर निर्भर है। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 28.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसमें 27 स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 13 प्रमुख स्टेशनों से सीधे तौर पर आसपास के रियल एस्टेट बाजार पर असर पड़ेगा। मेट्रो कनेक्टिविटी से प्रॉपर्टी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलेगा।
