Gurugram Accident: गुरुग्राम हाईवे पर ट्रक के हुए ब्रेक फेल, 3 कारों को रौंदा, 1 की मौत

Delhi-Jaipur National Highway
X

गुरुग्राम हाईवे पर ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण 1 की मौत हो गई। 

गुरुग्राम हाईवे पर ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हो गया। हादसे में निजी ऑटोमोबाइल कंपनी के कर्मचारी की मौत हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Gurugram Highway: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे (NH-48) स्थित मानेसर में गुरुवार देर रात को भयंकर सड़क हादसा हुआ। बता दें ये हादसा मानेसर पहाड़ी के पास हुआ। हाईवे पर जा रहे एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिस कारण तेज रफ्तार का ट्रोला अनियंत्रित हो गया और आगे की तीन गाड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में क्षतिग्रस्त हुई एकक गाड़ी के अंदर राजस्थान के एक निजी ऑटोमोबाइल कंपनी का कर्मचारी बैठा हुआ था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उनके दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में एक की मौत, दो घायल

गुरुवार देर रात 9 बजे मानेसर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बने फ्लाईओवर पर भारी जाम लगा हुआ था। इस रास्ते पर एक स्टील से लदा हुआ ट्रोला रफ्तार से आ रहा था। ब्रेक फेल होने के कारण वाहन चालक उसे नियंत्रित नहीं कर सका। इसकी वजह से उसने आगे की तीन गाड़ियों में टक्कर मार दी। गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई। इस हादसे के दौरान गाड़ी में बैठे 1 युवक की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए हैं।

ट्रोला चालक पर केस दर्ज

हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। जांच के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो अन्य घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रोला चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story