Gurugram News: गुरुग्राम में साइकिलिंग के दौरान कार चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत

Car Hit Elderly Man in Gurugram
X

गुरुग्राम में बुजुर्ग व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर।

गुरुग्राम में सुबह के समय साइकलिंग के दौरान एक कार ने बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Gurugram News: गुरुग्राम में एक बिजनेसमैन को साइकिल चलाते समय कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पूरी सड़क खाली होने के बावजूद कार चालक ने अपनी कार दूसरी तरफ नहीं मोड़ी बल्कि इसके ठीक उल्टा उसने कार को बुजुर्ग की ओर मोड़ दिया। आरोपी कार चालक बुजुर्ग बिजनेसमैन को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।

इस दुर्घटना में बिजनेसमैन को गंभीर चोट लगी और तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की शिकायत पुलिस में दी। पुलिस ने परिवार वालों की शिकायत के आधार केस दर्ज कर लिया और वीडियो द्वारा निकाले गए गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।

कहां हुई थी घटना?

यह घटना गुरुग्राम के डीएलएफ-2 के पास हुई थी। बिजनेसमैन की पहचान अमिताभ जैन के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 58 साल थी। वहीं बात अगर उनके बिजनेस की करें तो वह दवाइयों का व्यापार करते थे। उन्होंने 4 साल से काम छोड़ दिया था और घर पर रहते थे।

लंदन में रहता है मृतक का बेटा

अमिताभ जैन के दो बच्चे हैं। एक बेटी और एक बेटा। बेटा लंदन में IT में कार्यरत है। वहीं बेटी बेंगलुरु MNC में नौकरी करती है। अमिताभ की पत्नी की सरकारी नौकरी थी और वह फिलहाल रिटायर्ड हैं। अमिताभ जैन को साइकिल चलाने का बहुत शौक था। वह प्रतिदिन सुबह साइकिल चलाने जाते थे। हर रोज की तरह गुरुवार को भी वह साइकिल चलाने निकले थे। इस दौरान DLF-2 के आकाश नीम मार्ग पर एक कार ने पीछे से आकर उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। यह घटना गुरुवार सुबह 7:15 बजे की है।

मृतक की किसी दुश्मनी नहीं थी

घटना के बाद परिजन घायल अमिताभ जैन को मैक्स अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और उसके बाद मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का कहना कि है उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है और न ही उनकी किसी से दुश्मनी थी। हालांकि उन्होंने कहा कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें जानबूझकर टक्कर मारी गई है।

पुलिस को आरोपी की तलाश

जिला पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार के मुताबिक, पुलिस इस मामले की जांच गंभीरतापूर्वक कर रही है। जल्द ही आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हादसे में इस्तेमाल की गई कार को ट्रेस कर लिया गया है। पुलिस आरोपी कार चालक की पहचान करने में लगी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story