Gurugram Cyber Police: साइबर पुलिस ने 67 ठगों को किया गिरफ्तार, 106 करोड़ की ठगी को दिया अंजाम

गुरुग्राम साइबर टीम ने ठगों का किया खुलासा।
Gurugram News: गुरुग्राम की साइबर अपराध शाखा ने देशभर में साइबर ठगी से लोगों को अपना शिकार बनाने वाले 67 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 26 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। साइबर टीम ने बताया कि किस तरह ये आरोपी एक साथ मिलकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।
25 हजार से ज्यादा लोगों के साथ ठगी
इन 67 साइबर ठगों के पास से 26 मोबाइल के साथ 88 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इसी के साथ साइबर टीम ने बताया है कि इन अपराधियों ने देशभर में 25 हजार से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है। उन्होंने इन लोगों से करीब 106 करोड़ रुपये ठगे हैं। साइबर टीम ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद इस बात का खुलासा किया है।
ऐसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, साइबर अपराध दीवान प्रियांशु के नेतृत्व में एक विशेष साइबर अपराध पुलिस टीम का गठन किया गया। इसके बाद इस टीम के जरिए इन अपराधियों को पकड़ा गया है। जानकारी देते हुए प्रियांशु दीवान ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से बरामद हुए फोनों की इंडियन साइबर अपराध कोर्डिनेशन सेंटर में जांच करवाई गई। इससे इन अपराधियों द्वारा किए गए हजारों ठगी के मामलों का खुलासा हुआ।
इस तरह से दिया ठगी को अंजाम
बता दें कि इन अपराधियों के खिलाफ देशभर में 877 मामले दर्ज हैं, जिसमें 48 मामले हरियाणा में दर्ज हैं। वहीं गुरुग्राम में 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन 13 मामलों की जांच-पड़ताल के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने फर्जी सोशल मीडिया, फर्जी अधिकारी, फर्जी बैंकर और लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करके ठगने का काम किया है। बता दें कि ये सभी 65 आरोपी एक ग्रुप बनाकर साइबर ठगी को अंजाम देते थे।
