Gurugram News: गुरुग्राम में कांस्टेबल पुलिस वैन से करता था महिला इन्फ्लूएंसर का पीछा, सस्पेंड

गुरुग्राम में महिला इन्फ्लुएंसर शिवांगी ने पुलिसकर्मी पर लागाया आरोप।
Gurugram News: गुरुग्राम में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर एक महिला ने सिपाही पर पुलिस वैन से पीछा करने का आरोप लगाया है। गुरुग्राम पुलिस ने महिला की शिकायत पर कांस्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे निलंबित कर दिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपी कांस्टेबल का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि महिला ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। साथ ही महिला ने साइबर क्राइम थाना के SHO पर मामले को टालने का आरोप लगाया कि SHO ने उनसे कहा वह दोस्ती करना ही तो चाहता था, दोस्ती नहीं करनी तो उसे ब्लॉक मारो और आगे बढ़ो।
गुरुग्राम की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शिवांगी ने बताया कि पीसीआर पर तैनात पुलिस एक कांस्टेबल ने अपनी पुलिस वैन से उनका पीछा किया। इसके बाद महिला की गाड़ी का नंबर ट्रेस कर उनके बारे में निजी जानकारी निकाली और इंस्टाग्राम पर दोस्ती का प्रस्ताव रखा साथ ही मैसेज भेजकर उन्हें परेशान किया। शिवांगी ने उन्हें अपना फॉलोअर्स समझकर उनके मैसेज का जवाब दिया और पूछा कि उनके बारे में जानकारी कहां से मिली। जवाब में कांस्टेबल ने बताया पुलिस की नजर हर जगह रहती है शिवांगी जी, अब मैसेज में बात करें।
ये सब सुनकर शिवांगी चौंक गई। उन्होंने इस बारे में बहुत सोचा तब उन्हें याद आया कि रास्ते में पीसीआर वैन पीछा कर रही थी। पुलिसकर्मी ने बताया कि मैसेज के दौरान सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग करते हुए उसने गाड़ी का नंबर और महिला की निजी जानकारी निकाली। इसके बाद महिला को मैसेज कर परेशान करना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि उसने दोस्ती का प्रस्ताव भी रखा था।
शिवांगी ने एक वीडियो के जरिए एक चौंकाने वाला खुलासा कर बताया कि जब वह आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सारे सबूत स्क्रीनशॉट लेकर साइबर थाना पहुंची और वहां सारी बाते बताई। साइबर थाने के SHO ने उनकी मदद की बजाय मामले की टालने की कोशिश की। शिवांगी ने बताया कि SHO और उनके एक अधिकारी ने कहा कि मैम इसने ऐसा क्या बोल दिया जो आप इतने परेशान हो रहीं हैं। आपसे दोस्ती ही तो करना चाह रहा था, इसके गलत इरादे थोड़ी थे। आपको दोस्ती नहीं करनी तो उसे ब्लॉक मारो और आगे बढ़ो।
पीड़िता ने वीडियो में भावुक होकर कहा कि मैं 50 साल की होने वाली हूं, इतनी उम्र होने के बाद भी मुझे खुद को इन सब चीजों से बचाना पड़ेगा। उन सब लड़कियों का क्या हाल होता होगा, जो मुझसे कम उम्र की हैं। अंत में उन्होंने कहा कि वह उस आरोपी को सजा दिलाकर ही दम लेंगी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच शुरु कर दी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
