Bulldozer Action: गुरुग्राम में कुख्यात बदमाश कुशलपाल सिंह की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन पर था कब्जा

गुरुग्राम में कुख्यात बदमाश कुशलपाल के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में आज 7 जनवरी बुधवार को कुख्यात बदमाश कुशलपाल के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। आरोप लगाया गया है कि कुशलपाल के परिवार ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (HSIIDC) की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किया है, जिसकी वजह से बुलडोजर कार्रवाई की गई है।
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का अहम हिस्सा है। अभियान के तहत अवैध संपत्तियों को खत्म किया जा रहा है। कुशलपाल एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ 12 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं। बादशाहपुर क्षेत्र के सेक्टर 35 में HSIIDC की जमीन पर कुशलपाल के परिवार ने बिना परमिशन मकान और दूसरे निर्माण कर लिए थे।
पुलिस को जब इस मामले के बारे में पता लगा तो जांच की गई, जिसके बाद पता चला कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है। सूचना मिलते भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, ताकि किसी तरह का विरोध ना हो और कार्रवाई के दौरान बिगड़े हालातों पर काबू पाया जा सके।
पहले भी की गई कार्रवाई
संदीप कुमार ने कहा कि अपराधियों की कमाई से बनी अवैध संपत्तियों पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है, आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पिछले महीने भी कई गैंगस्टरों की प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया गया है। इस अभियान को अपराध पर अंकुश लगाने और सरकारी जमीन को मुक्त कराने के उद्देश्य से चलाया गया है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
