गुरुग्राम में भू-माफियाओं पर एक्शन: जिले में तोड़ी गईं 13 अवैध कॉलोनियां, जमीन मालिकों समेत 70 पर FIR की मांग

गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों में चला बुलडोजर
Gurugram Land Mafia: गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियां काटने वाले भू-माफियाओं पर एक्शन की तैयारी की जा रही है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट ने गुरुग्राम पुलिस से जमीन मालिकों, प्रॉपर्टी डीलर और भूमाफियाओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की सिफारिश की है। हाल ही में DTPE की ओर से की गई कार्रवाई में गुरुग्राम के भोंडसी, सोहना, बहरामपुर, कादरपुर, महेंद्रवाड़ा, बिधवाका समेत अन्य इलाकों में 13 से ज्यादा अवैध कॉलोनियों को तोड़ा है।
इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने जमीन मालिकों के साथ ही भू-माफियाओं की जानकारी इकट्ठा की। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। बता दें कि इससे पहले अप्रैल के महीने में 10 कॉलोनियों को तोड़ा गया था। इन अवैध कॉलोनियों को काटने के आरोप में 50 जमीन मालिक और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
इन कॉलोनियों में खरीद फरोख्त पर रोक
इन अवैध कॉलोनियों में प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी गई है। DTPE ऑफिस की ओर से तहसीलदार को एक लेटर लिखा गया है। इस लेटर में DPTE ने इन कॉलोनियों के राजस्व रिकॉर्ड की पूरी जानकारी साझा करते हुए इन्हें लाल एंट्री में डालने के लिए कहा है।
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में जमीन या प्रॉपर्टी न खरीदें। इन कॉलोनियों में बने घरों को कभी भी तोड़ा जा सकता है। ऐसे में कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले विभाग से संपर्क करें।
इन लोगों पर होगा FIR
DTPE ने गुरुग्राम पुलिस से 70 लोगों पर FIR दर्ज करने की मांग की है। इनमें 13 अवैध कॉलोनियों के जमीन मालिक, प्रॉपर्टी डीलर, बिल्डर कंपनी और भूमाफिया शामिल हैं। DPTE ने कार्रवाई करते हुए इन अवैध कॉलोनियों को में कार्रवाई की। इन 13 कॉलोनियों में से बेहरामपुर में 4, भोंडसी में 5, खेड़ला सोहना में 1, महेंद्रवाड़ा सोहना में 1, कादरपुर में 1 और कॉलोनी बिधवाका सोहना में 1 कॉलोनी काटी जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, ये कॉलोनियां लगभग 39 एकड़ में काटी जा रही थी।
