Citizens facilitation centre: मानेसर नगर के 20 वार्डों में खुलेंगे नागरिक सुविधा केंद्र, जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

Gurugram citizens facilitation centre
X

गुरुग्राम के 20 वार्डों में खुलेंगे नागरिक सुविधा केंद्र। 

गुरुग्राम, मानेसर के 20 वार्डों में नागरिक सुविधा केंद्र जल्द ही स्थापित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन केंद्रों की स्थापना के बाद लोगों को अपने काम के लिए ज्यादा दूर नहीं भटकना पड़ेगा।

Gurugram News: गुरुग्राम जिले का मानेसर नगर निगम नागरिकों की सुविधा के लिए नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) स्थापित करने जा रहा है। निगम ये केंद्र हर वार्डों में स्थापित करेगा। आमजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। जिससे लोगों को अपना काम कराने के लिए बार-बार सरकारी ऑफिस के चक्कर न लगाने पड़े। इन केंद्रों के संबंध में अगले महीने होने वाली सदन की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा और पार्षदों की मंजूरी के बाद इन्हें जल्द ही स्थापित कर काम शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें इन सभी वार्डों में एक-एक जगह को चुना गया है, जहां केंद्र स्थापित होंगे।

बता दें कि मानसेर निगम का गठन हुए करीब पांच साल बीत गए हैं। लेकिन अभी भी लोगों को अपना काम कराने के लिए अलग-अलग सरकारी दफ्तरों में भागना पड़ता है। जिस कारण लोगों की दिनचर्या खराब होती है। लोगों की इन परेशानियों को दूर करने के लिए नगर निगम ने हर एक वार्ड में CFC (Citizens facilitation centre) केंद्र खोलने की योजना बनाई है।

इन केंद्रों में लोगों को कई तरह की सुविधा मिलेगी-

1. इन केंद्रों में लोगों का प्रॉपर्टी टैक्स जमा किया जाएगा।

2.नए घरों और भवनों का नक्शा पास किया जाएगा।

3. जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ इत्यादि सुविधा दी जाएगाी।

इनके साथ-साथ निगम से जुड़े छोटे-बड़े सभी कामों की सुविधा भी मिलेगी। बता दें कि निगम की इस पहल का उद्देश्य केंद्रों में होने वाले कामों को सटीकता, पारदर्शिता के साथ करना है। जिससे लोगों के बीच किसी काम को लेकर मतभेद न हो सके और काम को और भी व्यवस्थित ढंग से किया जा सके।

इन वार्डों को स्थापित करने के लिए 20 जगहों को चुन लिया गया है। इन 20 जगहों की में से 19 में ये केंद्र खोले जाएंगे। क्योंकि एक वार्ड में पहले से ही एक केंद्र मौजूद है। बाकी की 19 जगह इस प्रकार हैं- गढ़ी, हरसरू, हयातपुर, कांकडौला, कासन, कुकडोला, बधां, खोह, लखनौला, रामपुर, सिकंदरपुर, शिकोहपुर और नाहरपुर कासन। ये केंद्र मानसेर के तीन स्थानों पर खोले जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story