Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट का ये अंडरपास 8 लेन बनेगा, टू-वीलर्स के लिए होगी अलग लेन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट का गौड़ चौक अंडरपास 8 लेन बनेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gaur Chowk Underpass: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति या गौड़ चौक पर बन रहे 6 लेन के अंडरपास को अब 8 लेन किया जाएगा। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण ने वहीं टू-वीलर्स गाड़ियों के लिए अलग से लेन बनाने का फैसला किया है। मौजूदा डिजाइन में किसी तरह का बदलाव किए बिना इस काम को किया जाएगा।
प्राधिकरण के सीनियर अधिकारी का कहना है कि, पहले की योजना से अलग निर्माणाधीन चारमूर्ति अंडरपास में दोनों तरफ एक-एक नई लेन बनाई जाएगी। इसके लिए सेंट्रल वर्ज, नाली और फुटपाथ की चौड़ाई को कम किया जाएगा। नाली के हिस्से को ढककर सड़क के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
50 प्रतिशत काम हुआ पूरा
बताया जा रहा है कि अंडरपास का काम 50 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है, इसके अलावा दोनों तरफ दीवारें भी खड़ी की जा चुकी है। ऐसे में डिजाइन में किसी तरह का बदलाव करना संभव नहीं है। इसलिए प्राधिरण ने सेंट्रल वर्ज, नाली और फुटपाथ की चौड़ाई कम करने का फैसला लिया है।
कब होगा काम पूरा ?
प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह के मुताबिक, CEO के दिशा-निर्देश पर अंडरपास को 8 लेन करने का फैसला लिया है। अगले साल मई तक अंडरपास बनकर तैयार कर लिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा से विजय नगर गाजियाबाद की तरफ जाने और वापस आने वाली गाड़ियां बिना किसी रुकावट के अंडरपास से होकर सीधे आ जा सकेंगे।
CEO ने क्या कहा ?
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के CEO रवि कुमार एनजी का कहना है कि, 'शहरी क्षेत्र का विस्तार और आबादी बढ़ने से भविष्य में ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। इसे देखते हुए चारमूर्ति चौक पर निर्माणाधीन छह लेन के अंडरपास में दोनों तरफ एक-एक एक्स्ट्रा लेन बनाने का फैसला लिया है, जिससे अंडरपास 8 लेन हो जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
