Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट अब GT रोड से होगा कनेक्ट, जानें क्या होगा नया रूट?

Delhi News Hindi
X

ग्रेटर नोएडा वेस्ट जीटी रोड से जुड़ेगा। 

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट को GT रोड से कनेक्ट किया जाएगा। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO ने जानकारी दी है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फैसला लिया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैनी गोलचक्कर से वैदपुरा और सादुल्लापुर होते हुए दादरी में GT रोड को कनेक्ट किया जाएगा। इसे लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है। प्राधिकरण ने एक किलोमीटर सड़क बनाने के लिए टेंडर भी जारी किया है। नई सड़क 80 मीटर चौड़ी होगी। सड़क बन जाने के बाद आवागमन भी सुगम हो जाएगा।

प्राधिकरण का कहना है कि ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को कनेक्ट करने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क को दादरी में GT रोड से कनेक्ट करना प्रस्तावित है। यह सड़क सैनी गोलचक्कर से शुरू होगी और सुनपुरा, वैदपुरा, सादुल्लापुर, मारीपत और अच्छेजा होते हुए बादलपुर कोतवाली के सामने GT रोड से कनेक्ट हो जाएगी। यह सड़क करीब 6 किलोमीटर लंबी बनेगी।

वहीं दूसरी तरफ अच्छेजा के पास कुछ हिस्से में सड़क बनाई गई है। प्रोजेक्ट को लेकर अभी पूरी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है। जमीन की उपलब्धता के आधार पर 1 किलोमीटर में सड़क को बनाया जाएगा। बाकी शेष जमीन को खरीदकर परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर किसानों से भी बातचीत की जा रही है।

ट्रैफिक से मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए सड़क को बनाया जाएगा। सड़क बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग सीधे GT रोड पहुंच जाएंगे, जिससे लोगों को काफी फायदा होगा। प्राधिकरण ने बताया कि दादरी-रूपवास बाईपास को 130 मीटर चौड़ी सड़क से कनेक्ट करने के लिए 3 KM लंबी सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क तिलपता गोलचक्कर के आगे से शुरू की जाएगी। इसे लेकर 250 मीटर लंबी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO ने क्या कहा ?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार NG का कहना है, 'लोगों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक के दबाव वाली सड़कों को मुख्य रास्तों से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। 130 मीटर चौड़ी सड़क को दादरी GT रोड से जोड़ा जाएगा। इसके कुछ हिस्से में जमीन का अधिग्रहण होना बाकी है। प्राधिकरण के कब्जे वाली जमीन पर सड़क का काम शुरू करने के लिए परियोजना विभाग को निर्देश दिए गए हैं।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story