Gangajal Supply: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इन सोसायटियों में मिलेगा गंगाजल, 1.5 लाख लोगों को होगा फायदा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 43 सोसाइटी में गंगाजल सप्लाई जल्द होगी शुरू
Gangajal Supply: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए खुशखबरी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी वन और टू समेत आसपास की 43 सोसायटी में अगले महीने से गंगाजल मिलना शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण के जल विभाग ने चार मूर्ति और गौड़ चौक के पास गंगाजल पाइपलाइन जोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी वन और टू में 33, सेक्टर-16बी, सी में सात और टेकजोन-4 में तीन बिल्डर सोसाइटी हैं। इन इलाकों में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। इस तरह गंगाजल पानी की सप्लाई होने से इलाके के डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा।
वहीं पाइप लाइन बिछाने और पाइप लाइन की साफ-सफाई का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद गौड चौक के पास 130 मीटर चौड़ी सड़क के किनारे से आ रही गंगाजल पाइपलाइन को जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। ये काम पूरा होने के बाद गौड़ सिटी सोसायटी और सेक्टर-16बी, सी की सात और सेक्टर टेकजोन की तीन सोसाइटी में गंगाजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि इन सोसायटी में गंगाजल सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये सभी काम अगस्त के अंत तक पूरे हो जाएंगे।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लोगों को आए दिन पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गंगाजल आपूर्ति शुरू होने से इस समस्या से राहत मिल जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इन सोसायटी में 24 घंटे गंगाजल सप्लाई की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वाटर मीटर भी लगाए जाएंगे, ताकि पानी का दुरुपयोग न किया जाए। भूजल के दोहन को कम करने के लिए 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के तहत पाइपलाइन नेटवर्क तैयार किया जा चुका है। हालांकि व्यवस्था में काफी खामियां थी, जिसकी वजह से गंगाजल की आपूर्ति में दिक्कत आ रही हैं। इन दिक्कतों को अब दुरुस्त किया जा रहा है।
इस मामले में जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि शाहबेरी के पास बने गंगाजल के भूमिगत जलाशय को चालू करने की तैयारी की जा रही है। इसके चालू होने तक गंगाजल की आपूर्ति सीधे ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अगस्त से गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
