Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 130 मीटर चौड़ी सड़क यमुना सिटी से जुड़ेगी, जानें पूरा प्लान

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सड़क यमुना सिटी से होगी कनेक्ट।
Greater Noida West Road: ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 130 किलोमीटर चौड़ी सड़क को यमुना सिटी से कनेक्ट करने की योजना बनाई गई है। साल 2026 में इस सड़क को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसे लेकर पहले यमुना और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी बैठक करेंगे। बैठक में योजना की DPR को लेकर चर्चा की जाएगी।
यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) ने NHAI को 25 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने और भूमि खरीदने की जिम्मेदारी देने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि यह सड़क यमुना सिटी में सेक्टरों को आपस में कनेक्ट करेगी। सड़क अलौंदा गांव से शुरू होकर एयरपोर्ट के पास से होते हुए NCR प्लानिंग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित पलवल-खुर्जा एक्सप्रेसवे से मिलेगी।
812 एकड़ जमीन खरीदेंगे
25 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए प्राधिकरण करीब 812 एकड़ जमीन खरीदेगा। जमीन को खरीदने के लिए 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च आएगा। वहीं सड़क बनाने में करीब 300 करोड़ रुपए खर्च करने की संभावना है। सड़क को पूरा करने के लिए ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
प्रस्ताव में सड़क निर्माण में आने वाली कुल लागत का भुगतान करने, इसके साथ ही अपने इलाके की जमीन अपने स्तर से खरीदने पर विचार किया जाएगा। अधिकारी बैठक में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से यमुना सिटी तक इस सड़क को पूरा करने की योजना पर चर्चा करेंगे।
हजारों लोगों को मिलेगी राहत
सड़क यीडा के सेक्टर-11 के पास से सेक्टर-21 होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से मिलने वाले प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए प्रस्तावित 74 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे से भी कनेक्ट होगी। यह सेक्टर यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ कनेक्ट हो जाएंगे।
ऐसे में आगरा, मथुरा, अलीगढ़ की तरफ से आने वाले लोगों को भी परी चौक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सेक्टर 21 में गाड़ियां उतरकर फिल्म सिटी समेत सेक्टरों में एंट्री कर सकेंगे। सड़क के जुड़ने से यहां से आने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा।
यीडा CEO आरके सिंह ने कहा कि, '130 मीटर चौड़ी सड़क को अगले साल शुरू करने की योजना है, इसे लेकर जल्द ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।'
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
