Greater Noida Firing Case: ग्रेटर नोएडा हॉस्टल गोलीकांड... 2 छात्रों की मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझी गुत्थी

Delhi Police Encounter
X

दिल्ली पुलिस एनकाउंटर। (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Greater Noida Firing Case: ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में गोलीकांड में 2 छात्रों की मौत हो गई। कमरे से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद हुई है। जानें पूरा मामला...

Greater Noida Hostel Firing Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में सोमवार की देर रात बड़ी घटना हो गई। कॉलेज के हॉस्टल में दो छात्रों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों उनके बीच गोलीबारी हुई। इस घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि आखिर छात्रों के बीच क्या विवाद हुआ था।

यह घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित बिमटेक कॉलेज की है। इस कॉलेज के हॉस्टल में दोनों छात्रों ने किसी विवाद को लेकर एक-दूसरे को गोली मार दी। इससे दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र देवांश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार देर रात को देवांश के सिर में लगी गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया गया, लेकिन बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।

मौके से बरामद हुई रिवॉल्वर

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरसीआई विद्या विहार हॉस्टल में 2 छात्र घायल अवस्था में हैं। मौके पर पहुंचकर पूछताछ करने पर हॉस्टल के गार्ड ने बताया कि एक कमरे से कुछ आवाजें सुनाई दी थीं। एडीसीपी ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था और अंदर 2 छात्र थे। उनमें से एक छात्र की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा घायल था। उन्होंने बताया कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि एक छात्र ने दूसरे छात्र को रिवॉल्वर से गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मौके से एक लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद की है। जांच करने पर पता चला कि रिवॉल्वर देवांश के पिता की है, जो रिटायर्ड डिप्टी एसपी हैं। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि देवांश के पिता सुरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट में डिप्टी एसपी के पद पर सेवा दे चुके हैं। कुछ ही समय पहले वे रिटायर हुए थे। इस गोलीबारी में सुरेंद्र सिंह की रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया गया था।

रिवॉल्वर से चली दो गोली

पुलिस की जांच में पता चला कि लाइसेंसी रिवॉल्वर में 6 गोलियां मौजूद थीं। उनमें से 2 गोलियां चलाई गई थीं। दोनों छात्रों को एक-एक गोली लगी थी। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, जिससे घटना के सही कारणों के पता चल सके।

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी और हॉस्टल परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। इस वारदात के बाद छात्रों और अभिभावकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

कहां के रहने वाले हैं मृतक छात्र?

बताया जा रहा है कि दोनों छात्र अच्छे दोस्त थे। मृतक दीपक कुमार (22) आंध्र प्रदेश के चिलकुलरी का रहने वाला था। वह एमबीए की पढ़ाई की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, दूसरा छात्र देवांश चौहान आगरा के भगवान टॉकीज के रहने वाला था, जो बीटेक इंस्टीट्यूट से पीजीडीएम की पढ़ाई कर रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story