Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की इस सड़क पर बनेगा सर्विस रोड, हजारों लोगों को होगा फायदा

ग्रेटर नोएडा में तिलपता गोल चक्कर से फ्लाईओवर तक बनेगी सर्विस रोड।
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के तिलपता गोल चक्कर के पास 130 मीटर चौड़ी सड़क पर जाम की समस्या खत्म करने की तैयारी की गई है। इस रोड पर तिलपता गोल चक्कर से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) के फ्लाईओवर तक सर्विस रोड बनाई जाएगी। ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट को जोड़ने वाले इस रोड को दोनों साइड से 2-2 लेन यानी 7-7 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
इस सड़क पर सर्विस लेन बनने से यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों और अन्य ट्रैफिक का दबाव मेन रोड से हटेगा। इससे लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। दरअसल, तिलपता गोल चक्कर के पास बनी 130 सड़क ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ती है। इस सड़क के ज्यादातर हिस्से में सर्विस रोड नहीं बनाया गया है, जिसके कारण ट्रैफिक का दबाव मेन रोड पर आता है और जाम लगता है।
सर्विस रोड बनाने के लिए टेंडर जारी
ग्रेटर नोएडा के इस रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा रहता है। कुछ ही महीनों में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। इससे सड़क पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा बढ़ जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए सर्विस रोड के निर्माण की योजना बनाई गई। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इस काम के लिए टेंडर भी जारी किया जा चुका है।
पहले चरण में तिलपता गोल चक्कर से डीएफसीसी के कॉरिडोर पर साकीपुर के पास स्थित फ्लाईओवर तक करीब 1 किलोमीटर तक सर्विस रोड का निर्माण किया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ 7-7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी।
शहर में सड़कों का चौड़ीकरण तेज
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि आने वाले कुछ सालों में शहर में ट्रैफिक बढ़ने वाला है। ऐसे में ज्यादा ट्रैफिक वाली सड़कों को चौड़ा करने और नए रोड बनाने पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 130 मीटर चौड़ी सड़क पर अलग से बस-वे के निर्माण के साथ सर्विस मार्ग का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
